5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naga Chaitanya Sobhita Wedding: सोने के आभूषण से सजी नागा चैतन्य की दुल्हनिया, खूबसूरती देख नजर नहीं हटेगी, जानिए नए कपल की लुक डिटेल्स

Naga Chaitanya Sobhita Wedding: 4 दिसंबर को एक दूजे के हो गए सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य। एक्टर नागार्जुन ने X पर फोटो शेयर किया। तस्वीरों में सेलिब्रिटी नए जोड़े बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Dec 05, 2024

Naga Chaitanya sobhita Dhulipala grand wedding

Naga Chaitanya sobhita Dhulipala grand wedding

Naga Chaitanya Sobhita Wedding: सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को शादी कर ली। टॉलीवूड के सेलिब्रिटी एक्टर ने दूसरी शादी सोभिता धुलिपाला के साथ की। अब दोनों पति-पत्नी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद में सभी रस्मों और रिवाजों के साथ पारंपरिक तरीके से शादी रचाई। शादी की खूबसूरत तस्वीरें एक्टर के पिता नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की। दोनों बेहद आकर्षक लग रहे हैं। नाग चैतन्य की दुल्हन (Naga Chaitanya Sobhita Wedding )कांजीवरम साड़ी में अप्सरा जैसी लग रही हैं। तस्वीरों में शादीशुदा नए जोड़े के लुक्स इतने आकर्षक लग रहे हैं कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। जानिए उनके आकर्षक लुक की पूरी जानकारी।

ससुर नागार्जुन ने तस्वीरें शेयर कीं

नागा चैतन्य के पिता और शोभिता के ससुर नागार्जुन ने खूबसूरत जोड़े की तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों एक दूजे के होकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नए जोड़े सभी पारंपरिक रिवाजों को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कपल की तस्वीरें नागार्जुन ने शेयर कीं और तब से यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी हैं।

सोभिता दुल्हन के जोड़े में लगीं अप्सरा

सोभिता धुलिपाला ने अपनी शादी की रस्मों में खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहनकर अपने रीति-रिवाजों को निभाया और शादी के लुक में वह किसी अप्सरा से कम नहीं नजर आ रही। उनके आउटफिट ने उनके लुक को बेहद खास बना दिया है। अपनी जिंदगी के सबसे खास मौके पर हसीना ने गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी चुनी, जिसमें असली सोने की जरी का काम किया गया था। उन्होंने अपनी साड़ी को पारंपरिक साउथ इंडियन ब्राइड के तरीके से पहना। उनके बॉडी टोन पर इस साड़ी का रंग बेहद शानदार तरीके से कंट्रास्ट कर रहा था। ब्लाउज की डिजाइन डीप राउंड नेक है, और प्लेटेड साड़ी में उनका लुक किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा हैं।

सर से पैर तक सोने से सजी दिखी शोभिता

उनकी शादी के लुक को उनके सोने के आभूषणों ने आकर्षण का केंद्र बना दिया है। शोभिता ने पारंपरिक साउथ इंडियन डिजाइन की जूलरी पहनी, जिसने उनके लुक को और भी शानदार तरीके से निखारा है। उन्होंने गले में चोकर सेट और दो लेयर का खूबसूरत डिजाइन नेकलेस पहना है। उनके सोने के जूलरी की यूनिक डिजाइन ने सबका ध्यान खींचा। उनका चोकर नेकलेस का डिजाइन गोल आकार में है, जिसमें छोटे-छोटे स्टोन से डिजाइन किया गया है। और दो लेयर सोने के हार में गोल आकार के डिजाइन बने हैं, जो तस्वीरों में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- दुल्हन बनने से पहले शोभिता धुलिपाला के इन 8 देसी आउटफिट्स से लें परफेक्ट इंस्पिरेशन

शोभिता के फेस लुक को उनकी माथे पर खूबसूरत माथा पट्टी ने और भी एलिगेंट बना दिया है, जो चोकर की तरह गोल आकार में है और बिल्कुल मेल खा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कानों में झुमके, हाथों में कंगन, बांहों में बाजूबंद और कमर में कमरबंद पहना है। और माथे पर बासिकम बांधकर अपने लुक को पूरा किया। मेकअप उन्होंने काफी मिनिमल रखा है क्योंकि लोगों का सारा अटेंशन उनके ऑउटफिट पर जाए। बालों को उन्होंने सिंपल प्लेट्स किया है। उनके लुक ने शादी की महफिल में रोशनी का काम किया है।

दूसरी शादी में साउथ इंडियन ग्रूम लुक में बेहद आकर्षक लगे नागा चैतन्य

वहीं, एक्टर नागा चैतन्य अपनी दूसरी शादी में बेहद आकर्षक नजर आए। नागा चैतन्य ने इस खास दिन के लिए साउथ इंडियन ग्रूम का लुक अपनाया। उन्होंने अपने दादा की धोती पहनी है, जिसे पांचा कहा जाता है। उनके कुर्ते का गोल्डन डिजाइन और लाल-पीलें रंग का दुपट्टा उनके लुक को बेहद आकर्षक बना रहा है, जो शोभिता के लुक से मैच कर रहा । इसके साथ उन्होंने भी अपने माथे पर बासिकम बांधकर अपने लुक को पूरा किया। दोनों अपने-अपने शादी के लुक में खूब जच रहे है।

इसे भी पढ़ें- शोभिता धुलिपाला के ब्लाउज डिजाइन से लें वेडिंग फैशन के लिए टिप्स