Tanya Mittal Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भी वहां मौजूद हैं, जो महाकुंभ में भगदड़ वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और जो एक युवा मिलेनियर भी हैं।
Tanya Mittal Mahakumbh: प्रयागराज के झूंसी इलाके में हुई भगदड़ का वीडियो शेयर करने वाली तान्या मित्तल, जो एक युवा मिलेनियर हैं, उनके शेयर किए गए वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। तब से तान्या मित्तल सुर्खियों में आ गई हैं और अब इन दिनों हर जगह उनके ही चर्चे हो रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तान्या मित्तल ने देश की सबसे कम उम्र की युवा मिलेनियर बनने का रिकॉर्ड भी कायम किया है? और क्या आप ये जानते हैं कि उन्होंने कितने पैसे से अपना कारोबार शुरू किया है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल और क्यों हैं सोशल मीडिया पर इतनी चर्चित।
तान्या, मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्ट की स्टूडेंट रही हैं और एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और इंटरप्रेन्योर भी हैं। इसके साथ ही, तान्या मित्तल मिस टूरिज्म एशिया 2018 भी रह चुकी हैं। वह महाकुंभ 2025 में यूपी टूरिज्म के प्रचार के लिए आई हुई हैं। इन दिनों मिस टूरिज्म एशिया 2018 तान्या मित्तल सुर्खियों में हैं, जिन्होंने सबसे पहले महाकुंभ झूंसी (Jhoonsi Stampede) में हुई भगदड़ के बारे में लोगों को रूबरू करवाया।
उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर समाज सेवा से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और लोगों को धार्मिक स्थलों की जानकारी भी देती हैं। इंस्टाग्राम पर (@tanyamittalofficial) वह खूब एक्टिव रहती हैं। उनके यूट्यूब पर भी अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं।उनकी बायो के मुताबिक, वो 400 से ज्यादा अवार्ड अलग-अलग फील्ड में जीत चुकी हैं।
तान्या मित्तल के पिता बिजनेसमैन हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। तान्या मित्तल ने जब 19 साल की उम्र में हैंडीक्राफ्ट का एक स्टोर खोला था। जब उन्होंने अपना हैंडीक्राफ्ट्स का बिजनेस शुरू किया था, तब उन्होंने इसे महज 500 रुपए में स्टार्ट किया था, जो आज लाखों में है। ऑनलाइन कारोबार के जरिए तान्या ने दो सालों में ही देश-विदेश में अपनी पहचान बना ली थी। वर्तमान में तान्या मित्तल के पास 11 लाख की नेटवर्थ है और वह यूपी की टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर हैं। यही नहीं, उनका नाम सबसे कम उम्र की मिलेनियर की लिस्ट में भी है। इसके अलावा, तान्या अमृतेश इन्फ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी हैं। वह समाज के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था ब्लिस फाउंडेशन की निदेशक हैं। इसके अलावा, वह PETA के साथ भी जुड़ी हुई हैं।
झूंसी (Jhoonsi Stampede) में हुई भगदड़ के बारे में लोगों को रूबरू करवाया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो शेयर की हैं। इसी बीच एक संस्था को रुंआसे स्वर में बोलीं - "मैंने अपनी आंखों से भगदड़ को नहीं देखा, लेकिन जैसे ही मुझे इस बारे में पता लगा, तो मैं फौरन वहां लोगों की मदद के लिए पहुंची। मैंने कई लोगों को बचाया, लेकिन कई ने मेरे सामने तड़पते हुए दम भी तोड़ा।" उन्होंने ये भी बताया कि "मैंने अपनी आंखों के सामने 30 से 40 लाशें देखी थीं। ।