Teddy Day 2025 Quotes: 'टेडी डे' 2025 पर पार्टनर को टेडी बियर देने के साथ-साथ प्यारी और रोमांटिक कोट्स भेजें, जो उनके दिल को छू जाएं। प्यार और स्नेह से भरे ये कोट्स आपके रिश्ते में और भी मिठास घोलेंगे और आपके सच्चे प्यार का एहसास दिलाएंगे।
Teddy Day 2025 Quotes:वेलेंटाइन वीक चल रहा है और चॉकलेट डे के बाद टेडी डे आता है। 10 फरवरी को कपल्स टेडी डे मनाते हैं और एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। टेडी बियर एक सॉफ्ट टॉय होता है, लेकिन टेडी डे पर यह स्नेह और प्यार का प्रतीक भी बन चुका है। तो अगर आप अपने पार्टनर को अपना प्यार जताना चाहते हैं, तो इस बार एक प्यारा सा टेडी बियर जरूर खरीदें। साथ ही इस खास दिन पर इन खूबसूरत शब्दों के जरिए आप अपनी भावनाओं को और भी खास बना सकते हैं। प्यार और स्नेह से भरे ये कोट्स (Teddy Day Images) आपके रिश्ते में और भी मिठास घोलेंगे।
सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या, मेरी शायरी क्या !!
टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।
जो हमारा है टेडी,
उसके लिए प्यारा सा टेडी
Happy Teddy Day
तेरे प्यार में खो जाने को जी चाहता है,
टेडी की तरह तुझे अपनी बाहों में समाने को जी चाहता है।
भेजा हैं प्यार से टेडी मिल जाए तो बता देना
अगर लगे अच्छा तो सीने से लगा लेना।
टेडी डे मुबारक हो |
टेडी की तरह प्यारी है तेरी हंसी,
तेरे बिना तो जिंदगी अधूरी सी है मेरी।
टेडी से भी सॉफ्ट है तेरा प्यार,
जिसे मैं सहेजकर रखूं, हर दिन हर बार।
टेडी की तरह क्यूट और प्यारी तेरी बातें हैं,
मुझे तो तुमसे हर पल प्यार करने की आदत है।
हजारों गम हैं इस दुनिया में,
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर,
मेरा टेडी बियर है तू,
और मैं तेरा प्यार।
जब भी तेरी याद सताती है,
मैं तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेती हूं।
Happy Teddy Bear Day