लाइफस्टाइल

Valentine Day Quotes: प्यार से लबरेज हैं ये कोट्स, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी को वैलेंटाइन पर भेजें ऐसे स्पेशल संदेश

Valentine Day Quotes: वैलेंटाइन डे 2025 प्रेमी-जोड़े के लिए बेहद ही खास दिन होता है। कपल इस दिन अपने दिल की बातें कहते हैं और एक-दूसरे की अहमियत का एहसास दिलाते हैं। अगर आप अपने खास को और भी खास महसूस कराना चाहते हैं, तो ये वैलेंटाइन लव कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं।

3 min read
Feb 12, 2025
Valentine Day Quotes

Valentine Day Quotes: वैलेंटाइन डे का दिन प्यार, रोमांस और जुनून का जश्न मनाने का समय होता है। ऐसे कई कपल्स होते हैं जो अपने प्यार का इजहार रोमांटिक और हसीन मैसेज को भेजकर भी करते हैं। अगर आप अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी को वैलेंटाइन डे पर स्पेशल संदेश भेजना चाहते हैं,तो इन कोट्स को पढ़ें और अपने खास को वैलेंटाइन डे पर स्पेशल कोट्स भेजें।इन कोट्स में प्यार, रोमांस और जुनून की भावना को व्यक्त किया गया है, जो आपके वॉलेंटीने के दिल को छू सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Prem Par Dohe: प्रेम पर लिखे ये दोहे हैं खास, इस Valentine चाहने वालों को भेजिए Love मैसेज

Valentine Day Quotes For Girlfriend  | वैलेंटाइन डे 2025

2025 Valentine Day Hindi Quotes

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।

Happy Valentine Day 2025

Valentine Day Quotes For Boyfriend

Valentine Day Quotes in Hindi

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

Happy Valentines Day Dearest Husband

Happy Valentine Day Quotes

शब्द मेरे, लेकिन ज़िक्र तुम्हारा होता है,
यादें मेरी, लेकिन उन पर पहरा तुम्हारा होता है,
आँखें मेरी, लेकिन चेहरा इनमें तुम्हारा होता है,
बस इतना कह दो कि तुम्हारे दिल पर हक़ सिर्फ हमारा होता है।

Valentine Day Quotes For Wife

मेरी आंखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल की अरमान बस तुम हो जीते हैं हम बस तुम्हारे सहारे क्योंकि मेरे दिल की धड़कन बस तुम हो। हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!

Happy Valentines Day My Love

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 की शुभकामनाएं संदेश

Happy Valentines Day 2025

अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine day

Valentine Day 2025 Wishes in Hindi

Best Happy Valentines Day 2025 Quotes

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम!

ये भी पढ़ें

Valentine Day 2025: सिंगल होने का मजा लें, वैलेंटाइन डे 2025 को ऐसे बनाएं खास

Also Read
View All

अगली खबर