Valentine’s Day Shocker: वैलेंटाइन-डे की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भी 'लव लाइफ सैटिसफैक्शन-2025 के सर्वे के आंकड़े जारी किए गए।
Valentine's Day Shocker: प्रेम कब हो जाए, कहां हो जाए और किस से हो जाए…इसके लिए न कोई तर्क है, न कोई व्याकरण। लेकिन इस पर मनोवैज्ञानिक रिसर्च और सर्वे करते रहे हैं। वैलेंटाइन-डे की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भी 'लव लाइफ सैटिसफैक्शन-2025 के सर्वे के आंकड़े जारी किए गए। इस सर्वे के मुताबिक सिर्फ 63 फीसदी भारतीय ही अपनी लव लाइफ से खुश हैं। इस सर्वे में 30 देशों के युवाओं ने अपनी राय जाहिर की। बाजार अनुसंधान एवं सर्वेक्षण कंपनी इप्सोस के सर्वे में 23,765 वयस्कों ने हिस्सा लिया। सर्वे में एक खास बात देखने को मिली कि जिन देशों में लोग अपने साथी के साथ रिश्ते से खुश थे, वे लोग अपनी रोमांटिक जिंदगी से भी संतुष्ट थे।
इप्सोस के ग्रुप लाइन लीडर अश्विनी सिरसिकर ने कहा कि भारतीयों के पास रोमांस, अंतरंगता और प्यार के लिए कम समय होता है। भारत में अधिकतर लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, वहीं एकल परिवार में रहने वाले लोग पारिवारिक जिम्मेदारियों, सामाजिक बंदिशों और पेशेवर जीवन की व्यस्तताओं के कारण लव लाइफ पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते।
उच्च आय वाले अधिक संतुष्टनिष्कर्षों से यह भी पता चला कि उच्च आय वाले लोग अपने रोमांटिक जीवन से अधिक खुश थे। सर्वे में उच्च आय वाले 83 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे जीवन में प्रेम से संतुष्ट हैं। वहीं मध्यम आय वाले 76 प्रतिशत और निम्न आय वाले 69 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि की बात स्वीकार की।