लाइफस्टाइल

सिंगर कुमार सानू ने ऐसे करवाया साइनस का इलाज, जानिए क्या होता है ये Chiropractic Therapy

Chiropractic Therapy: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने साइनस का इलाज (Sinus Treatment) इस पद्धति से कराया है।

2 min read
Nov 23, 2024
Chiropractic Therapy Kumar Sanu sinus treatment

Chiropractic Therapy: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने साइनस का इलाज (Sinus Treatment) खास तरीका से कराया है। साइनस का इलाज कराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि ये कायरोप्रैक्टिक थेरेपी है। चलिए हम कायरोप्रैक्टिक थेरेपी के बारे में जानते हैं जिससे साइनस का इलाज किया जाता है।

कायरोप्रैक्टर रजनीश कांत ने कुमार सानू का इलाज किया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कायरोप्रैक्टर रजनीश कांत ने कुमार सानू का इलाज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वो कुमार सानू की नाक की हड्डी को चटका रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो पुराना है।

कुमार सानू ने साइनस इलाज के अनुभव को किया है शेयर

कैप्शन में लिखा हुआ है, 'सिंगर का साइनस का इलाज किया जा रहा है', साथ ही वीडियो में खुद कुमार सानू कायरोप्रैक्टिक थेरेपी के अनुभव को शेयर किए हैं। कुमार सानू ने कहा भी कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि ये थेरेपी इतनी असरदार है और उन्हें एकदम तरोताजा महसूस हो रहा है।

क्या है कायरोप्रैक्टिक थेरेपी?

कायरोप्रैक्टिक थेरेपी एक प्रकार की वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति से रीढ़ की हड्डी, मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया जाता है। ये सब कायरोप्रैक्टर करता है। कायरोप्रैक्टर अपने अनुभव से इस तरह की समस्याओं का इलाज करता है।

कायरोप्रैक्टर क्या करता है?

जॉइंट एडजस्टमेंट
सॉफ्ट टिशू थेरेपी

कायरोप्रैक्टिक थेरेपी खुद से करना कितना सुरक्षित?

कायरोप्रैक्टिक थेरेपी के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर दिखते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वीडियो देखकर हम खुद से इलाज कर सकते हैं तो ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है। जो लोग कायरोप्रैक्टर होते हैं उन्हें इसकी जानकारी होती है। इसलिए कभी भी इस तरह की थेरेपी को घर पर ट्राय ना करें। कायरोप्रैक्टर से मिलकर ही इस थेरेपी को कराएं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Also Read
View All

अगली खबर