Serial Dating: Gen Z के बीच नए-नए डेटिंग ट्रेंड्स का चलन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इनकी डिक्शनरी में रिलेशनशिप का नया टर्म जुड़ा है, जिसका नाम है सीरियल डेटिंग।
Serial Dating Trend: Gen Z का प्यार अब पुरानी परिभाषाओं सेमेल नहीं खाता है। आजकल की जनरेशन के बीच प्यार के पुराने तरीके फिट नहीं बैठते हैं। पहले जहां प्यार का मतलब इंसान से जुड़ाव और पूरी जिंदगी साथ निभाना होता था। वहीं, अब सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के जमाने हर दिन नए डेटिंग ट्रेंड्स के बारे में पता चलता है। इस लिस्ट में सिचुएशनशिप, नैनोशिप, सिमर डेटिंग, फ्रेंड्स विद बेनिफिट, बेंचिंग जैसे कई ट्रेंड शामिल हैं। अब एक नया डेटिंग ट्रेंड सामने आया है, जिसका नाम सीरियल डेटिंग है।
जैसा नाम है उससे आप भी समझ गए होंगे की सीरियल डेटिंग का मतलब है एक के बाद एक रोमांटिक रिलेशनशिप। Serial Dating ट्रेंड में एक के बाद एक कई लोगों को डेट करना आम बात है, वो भी बिना किसी लॉन्ग टर्म कमिटमेंट के। इसका मतलब होता है कि कोई इंसान लगातार एक के बाद एक रोमांटिक रिलेशनशिप्स में आता जाए और कोई ब्रेक भी न ले। Serial Dating का साफ मतलब है एक समय पर एक ही इंसान को डेट करना, लेकिन लंबे समय तक नहीं। जल्दी-जल्दी ब्रेकअप कर अगला रिश्ता शुरू कर देना।