
सिमर डेटिंग ट्रेंड। (Image Source: AI)
Simmer Dating Trend: बदलती लाइफस्टाइल और डिजिटल डेटिंग ऐप्स की दुनिया में अब Gen Z का नजरिया रिश्तों को लेकर बदल रहा है। जहां पहले वन-नाइट स्टैंड या कैजुअल डेटिंग आम बात थी, वहीं अब नए-नए डेटिंग ट्रेंड सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड है सिमर डेटिंग। इस डेटिंग में कपल एक-दूसरे से जुड़ने में समय लेते हैं। आइए सिमर डेटिंग के बारे में डिटेल में जानते हैं।
आजकल रिलेशनशिप में आना और ब्रेकअप होना कफी आम हो गया है। इन चीजों को देखते हुए संभलकर चलना काफी जरूरी हो गया है। ऐसे में रिलेशनशिप में कोई प्रब्लम ना आए इसके लिए कपल नया ट्रेंड अपना रहे हैं, जिसका नाम है सिमर डेटिंग। सिमर डेटिंग में कपल पहले एक-दूसरे को अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं। वे हर कदम धीरे-धीरे सोच कर बढ़ाते हैं। एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, एक-दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में जानते हैं और कनेक्शन बिल्ड करने की कोशिश करते हैं।
Simmer यानी धीमी आंच पर पकाना। इस ट्रेंड में भी सेम कॉन्सेप्ट लागू होता है। रिश्तों को वक्त देना और धीरे-धीरे समझना, आगे बढ़ना और इसके बाद गहराई से जुड़ना। इसमें किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं होती है।
सिमर डेटिंग ट्रेंड तेजी से युवाओं के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। सिमर डेटिंग में कपल धीरे-धीरे रिशते में आगे बढ़ते हैं। किसी रिश्ते में समय लेना और फिर चीजों को समझना बहुत जरूरी होता है। जैसे-जैसे हम अपने पार्टनर से मिलते हैं, समय बिताते हैं, हम उन्हें और अच्छी तरह से समझ पाते हैं। हम उनकी भावनाओं को समझते हैं। समय के साथ एक-दूसरे पर भरोसा भी बढ़ता है। इस तरह रिश्ते में इमोशनल कनेक्शन होता है और रिशता और मजबूत बनता है।
Updated on:
30 Aug 2025 07:08 pm
Published on:
30 Aug 2025 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
