
Relationship trends in Gen Z|फोटो सोर्स – Freepik
Quantum Dating Trend: आज की डिजिटल दुनिया में लव, रोमांस और ब्रेकअप के कई मायने बदल रहे हैं।पहले जहां प्यार का मतलब परिवार और समाज के दायरे में होता था, वहीं अब रिश्तों की शुरुआत से लेकर ब्रेकअप तक कई ऐसे ट्रेंड्स हैं जिन्हें अलग तरह से अपनाया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक और ट्रेंड युवाओं को काफी पसंद आ रहा है ,वह है 'Quantum Dating'। Gen Z अब न सिर्फ रिश्ते अलग अंदाज में जी रही है, बल्कि उन्हें समझने और निभाने का तरीका भी बदल चुकी है। अब कई लोगों के मन में यह जानने की जिज्ञासा है कि आखिर यह नया डेटिंग टर्म क्या है? तो आइए जानते हैं कि यह डेटिंग ट्रेंड युवाओं को क्यों इतना पसंद आ रहा है।
क्वांटम डेटिंग एक ऐसा रिलेशनशिप एप्रोच है जिसमें किसी तरह के तयशुदा नियम, लेबल या लंबे कमिटमेंट की मजबूरी नहीं होती। इसमें लोग अपने पार्टनर के साथ प्रेजेंट मोमेंट को जीने पर फोकस करते हैं। मतलब न कोई दबाव, न किसी रिश्ते को जबरन नाम देने की कोशिश। बस एक-दूसरे को समझना, साथ समय बिताना और इमोशनल लेवल पर जुड़ना ही सबसे अहम हिस्सा होता है।
पारंपरिक रिश्तों में परिवार और समाज की अपेक्षाओं का बड़ा दबाव रहता है। वहीं, क्वांटम डेटिंग पूरी तरह “प्रेज़ेट मोमेंट” पर टिकी होती है। इसमें पार्टनरशिप उतनी ही देर तक चलती है, जितनी देर तक दोनों के बीच सहजता और कनेक्शन बना रहे।
Updated on:
29 Aug 2025 11:47 am
Published on:
29 Aug 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
