7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Quantum Dating Trend: Gen Z का नया रोमांस स्टाइल, क्या है क्वांटम डेटिंग का फंडा?

Quantum Dating Trend: सोशल मीडिया पर एक और ट्रेंड युवाओं को काफी पसंद आ रहा है ,वह है 'Quantum Dating'।Gen Z अब न सिर्फ रिश्ते अलग अंदाज में जी रही है ।आइए जानते हैं कि यह डेटिंग ट्रेंड युवाओं को क्यों इतना पसंद आ रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Aug 29, 2025

New generation, quantum dating, relationship, Quantum dating meaning,

Relationship trends in Gen Z|फोटो सोर्स – Freepik

Quantum Dating Trend: आज की डिजिटल दुनिया में लव, रोमांस और ब्रेकअप के कई मायने बदल रहे हैं।पहले जहां प्यार का मतलब परिवार और समाज के दायरे में होता था, वहीं अब रिश्तों की शुरुआत से लेकर ब्रेकअप तक कई ऐसे ट्रेंड्स हैं जिन्हें अलग तरह से अपनाया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक और ट्रेंड युवाओं को काफी पसंद आ रहा है ,वह है 'Quantum Dating'। Gen Z अब न सिर्फ रिश्ते अलग अंदाज में जी रही है, बल्कि उन्हें समझने और निभाने का तरीका भी बदल चुकी है। अब कई लोगों के मन में यह जानने की जिज्ञासा है कि आखिर यह नया डेटिंग टर्म क्या है? तो आइए जानते हैं कि यह डेटिंग ट्रेंड युवाओं को क्यों इतना पसंद आ रहा है।

Relationship Trend: क्वांटम डेटिंग क्या है?

क्वांटम डेटिंग एक ऐसा रिलेशनशिप एप्रोच है जिसमें किसी तरह के तयशुदा नियम, लेबल या लंबे कमिटमेंट की मजबूरी नहीं होती। इसमें लोग अपने पार्टनर के साथ प्रेजेंट मोमेंट को जीने पर फोकस करते हैं। मतलब न कोई दबाव, न किसी रिश्ते को जबरन नाम देने की कोशिश। बस एक-दूसरे को समझना, साथ समय बिताना और इमोशनल लेवल पर जुड़ना ही सबसे अहम हिस्सा होता है।

युवाओं को क्यों पसंद आ रहा है ये कॉन्सेप्ट?

  • फ्रीडम और स्पेस की तलाश – आज की पीढ़ी अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस चाहती है। क्वांटम डेटिंग उन्हें बंधनों से आजादी देती है।
  • नो प्रेशर रिलेशनशिप – इसमें शादी या लाइफटाइम कमिटमेंट का दबाव नहीं होता, जिससे रिलेशनशिप हल्का और आसान लगता है।
  • एक्सपेरिमेंटल एप्रोच – नए दौर के युवा नई चीजे ट्राय करने में हिचकिचाते नहीं। यह ट्रेंड उन्हें रिलेशनशिप में भी एक्सपेरिमेंट करने का मौका देता है।
  • इमोशनल कनेक्शन पर फोकस – इसमें सबसे ज्यादा अहमियत दिलों के जुड़ाव को दी जाती है, न कि केवल सामाजिक मान्यताओं को।

पारंपरिक डेटिंग से अलग कैसे है?

पारंपरिक रिश्तों में परिवार और समाज की अपेक्षाओं का बड़ा दबाव रहता है। वहीं, क्वांटम डेटिंग पूरी तरह “प्रेज़ेट मोमेंट” पर टिकी होती है। इसमें पार्टनरशिप उतनी ही देर तक चलती है, जितनी देर तक दोनों के बीच सहजता और कनेक्शन बना रहे।

इस ट्रेंड के फायदे

  • रिश्तों को लेकर तनाव और प्रेशर कम रहता है।
  • पर्सनल आजादी और स्पेस बनी रहती है।
  • युवाओं को रिलेशनशिप का अनुभव लेने का मौका मिलता है, बिना किसी बंधन के।

इस डेटिंग के भी हैं कुछ नुकसान

  • जल्दी-जल्दी रिश्ते टूटने का खतरा रहता है।
  • लंबे समय तक रिश्ते की स्थिरता की कमी रह सकती है।
  • परिवार और समाज की पारंपरिक सोच से टकराव हो सकता है।