लाइफस्टाइल

Nora Fatehi के इन ब्यूटी सीक्रेट्स को फॉलो कर पा सकते हैं फ्लोलेस स्किन

Nora Fatehi: बॉलीवुड में नोरा के जलवे और उनके शानदार बोल्ड डांस मूव्स देख कर सभी आकर्षित होते हैं। उनकी खूबसूरती देखकर एक सवाल जो अक्सर दिमाग में आता ही होगा, वह यह कि आखिर इनकी ब्यूटी सीक्रेट्स क्या हैं?

2 min read
Feb 06, 2025
Nora Fatehi Beauty Tips and Fitness Secrets

Nora Fatehi: बॉलीवुड इंडस्ट्री और इंटरनेट सेंसेशन नोरा फतेही, जो अपने शानदार मूव्स और खूबसूरती से लोगों को बेहद आकर्षित करती हैं, उनके फैंस यह जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर नोरा की खूबसूरती का राज क्या है? आपको यह बताना चाहूंगा कि उनकी इस ग्लोइंग स्किन के पीछे एक स्किन केयर रूटीन है, जिसे वह हमेशा फॉलो करती हैं। तो अगर आपको भी ग्लोइंग और दमकती त्वचा पाना है, तो आप उनके इस स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं। तो जानते हैं उनके फ्लॉलेस स्किन केयर रूटीन का राज।

ये भी पढ़ें

Valentine Day Makeup: मुल्तानी मिट्टी से पाएं स्पेशल ग्लो, वैलेंटाइन पर पार्टनर की नजरें रहेंगी बस आप पर

नोरा फतेही ब्यूटी टिप्स और फिटनेस सीक्रेट्स (Nora Fatehi Beauty Tips and Fitness Secrets)

नोरा के नूर सीक्रेट्स (Nora's Flawless Skin Secrets)

नोरा फतेही अपनी असल जिंदगी में भी काफी फिट और खूबसूरत दिखती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी स्किन उसी तरह ग्लो करती है, जैसे कि फिल्मों में दिखती है। नोरा फतेही से जब उनकी फ्लॉलेस स्किन के सीक्रेट्स पूछा गया तो उनका कहना है कि वह स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं, साथ ही रोजाना डांस करती हैं। यह उनके मूड को अच्छा रखता है, जिसकी वजह से स्किन ग्लो करती है। इसके अलावा, वह कोशिश करती हैं कि अपनी डाइट में फल और लिक्विड पदार्थों को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाए।

हाइड्रेट का जरूर ख्याल रखती हैं (Definitely take care of hydration)

नोरा फतेही बताती हैं कि वह खुद को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं। दिनभर में 8-9 गिलास पानी पीती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वह रेगुलर स्पा और बॉडी मसाज, स्टीम बाथ के लिए जाती हैं।

ब्यूटी सीक्रेट्स (Beauty Secrets)

नोरा फतेही अपनी स्किन का कुछ इस अंदाज में ख्याल रखती हैं, जैसे रेगुलर क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग। ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में नोरा फतेही बताती हैं कि छुट्टी के दिनों में वह बिना मेकअप के रहना पसंद करती हैं। इसलिए वह सिर्फ एसपीएफ़ मॉइस्चराइज़र और लिप बाम लगाकर रहती हैं।

सोने से पहले नोरा की नाइट ब्यूटी सीक्रेट्स (Nora's night beauty secrets before sleeping)

नोरा ने बताया कि बिस्तर पर जाने से पहले वह अपनी स्किन को डीप कंडीशनिंग मॉइस्चराइज करती हैं। वह बताती हैं कि वह पार्लर फेशियल के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ क्लींजिंग करवाने के लिए जाती हैं।

नोरा के नूर में भरपूर नींद भी शामिल है (Nora's light also includes plenty of sleep)

नोरा बताती हैं कि स्किनकेयर रूटीन फॉलो करने के साथ-साथ सही टाइम पर सोना भी बेहद जरूरी है। नोरा कहती हैं कि रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए, जिससे स्किन को रेस्ट मिल सके और आपकी बॉडी भी फिट रहे।

ये भी पढ़ें

Rose Day 2025: रोज डे पर गुलाब जैसा दमकेगा चेहरा, अपनाएं ये आसान स्किनकेयर टिप्स

Also Read
View All

अगली खबर