25th International Chief Justice Conference: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 देशों के डेलीगेट्स पहुंचे। सिटी मोंटेसरी स्कूल में सीएम योगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
25th International Chief Justice Conference: लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में 25वें अंतर्राष्टीय मुख्य न्यायधीश संगोष्टी का आयोजन हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम योगी के समक्ष बच्चों ने ‘वन्दे मातरम’ गाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम तब आयोजित किया जा रहा है जब भारतीय संविधान अपने अमृत महोत्सव में प्रवेश कर रहा है। 26 नवंबर, 1949 को भारत ने अपना संविधान अपनाया और 26 नवंबर, 2024 को भारत के संविधान का अमृत काल शुरू होगा।
बीते दिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिटी मोंटेसरी स्कूल के राजाजीपुरम ब्रांच में डेलीगेट्स का स्वागत किया। विश्व के 56 देशों से आए कानून के जानकारों को डिप्टी सीएम ने लखनऊ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एकता और शांति का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICCJW) दुनिया भर के मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों और सर्वोच्च रैंकिंग वाले विशेषज्ञों की एक वार्षिक सभा है, जिसे सिटी मोंटेसरी स्कूल (लखनऊ) ने वैश्विक चुनौतियों के बारे में सोचने और उनसे निपटने के तरीके के बारे में सोचने के लिए बुलाया है।