लखनऊ

Bomb Blast Warning: लखनऊ सहमा, 24 घंटे में धमाकों की धमकी ने बढ़ाई अफरा-तफरी; हर जगह पुलिस का सख्त पहरा

Lucknow Bomb Threat : लखनऊ के लूलू मॉल में मिला एक धमकी भरा पत्र पूरे शहर में दहशत का कारण बन गया है। पत्र में अगले 24 घंटे के भीतर कई स्कूलों, इमारतों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

3 min read
Nov 25, 2025
लखनऊ में दहशत: लूलू मॉल में मिला धमकी भरा पत्र, शहर के कई इलाकों में बम ब्लास्ट की चेतावनी; पुलिस अलर्ट मोड पर (फोटो सोर्स : Whatsapp News Group)

Bomb Threat Sparks Panic in Lucknow: लखनऊ में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के सबसे हाई–प्रोफाइल और अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले लूलू मॉल में एक संदिग्ध पत्र मिलने की सूचना सामने आई। पत्र में शहर के स्कूलों, प्रमुख इमारतों और कई सरकारी-गैरसरकारी भवनों को अगले 24 घंटों के भीतर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र में न तो किसी संगठन का नाम है और न किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर। इस अनाम धमकी की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह अलर्ट जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें

CM Yogi Instructions: सीएम योगी के निर्देश पर UP में प्रदेशव्यापी सत्यापन अभियान तेज, नेपाल बॉर्डर और बड़े शहरों में बढ़ी सख्ती

मॉल प्रबंधन को कचरे के डिब्बे में मिला पत्र

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय लूलू मॉल के हाउसकीपिंग कर्मचारियों को कचरे के डिब्बे से एक संदिग्ध पन्ना मिला। कागज़ पर साफ–साफ लिखा था कि “अगले 24 घंटे में लखनऊ में कई जगहों पर ब्लास्ट होंगे। पत्र में शहर के कुछ इलाकों, स्कूलों, बाजारों और व्यस्त स्थानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह भी चेतावनी दी गई थी कि पुलिस अगर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कदम उठाएगी तो धमाकों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। मॉल के अधिकारियों ने तुरंत यह बात सुरक्षा टीम को बताई, जिसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही मिनटों में भारी संख्या में पुलिस बल मॉल के भीतर और बाहर पहुंच गया।

पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध पत्र को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि पत्र हाथ से लिखा हुआ प्रतीत होता है और किसी भी संगठन का नाम इसमें दर्ज नहीं है। चूंकि धमकी गंभीर है, इसलिए इसके पीछे किसी शरारती तत्व की संभावना और आतंकी कोण दोनों ही जांच के दायरे में रखे गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पत्र में जिन स्थानों का उल्लेख है, वहां रात तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, सरकारी इमारतें, प्रतिष्ठित स्कूल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

शहर में चला बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन

धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने पूरे शहर में भारी,भरकम सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। बम निरोधक दस्ता (BDDS), एंटी–टेरर स्क्वॉड (ATS), डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस मिलकर संवेदनशील इलाकों की चेकिंग कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

  • लूलू मॉल को तत्काल खाली नहीं कराया गया, लेकिन गहन चेकिंग शुरू की गई
  • हर एंट्री–एग्जिट पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर और स्कैनर लगाए गए
  • मॉल की पार्किंग में खड़ी हर गाड़ी की जांच की गई
  • रायबरेली रोड, अलीगंज, चौक, हजरतगंज, गोमतीनगर और कैंट क्षेत्र में नाकेबंदी
  • स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
  • रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनाती
  • पुलिस आयुक्त कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि कोई भी धमकी हल्के में नहीं ली जाएगी और सभी स्थानों पर सुरक्षा पूरी तरह कड़ी कर दी गई है।

लखनऊ में इसके पहले भी मिल चुके हैं धमकी भरे पत्र

  • लखनऊ में इससे पहले भी कई बार धमकी भरे पत्र मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
  • कुछ वर्ष पहले हजरतगंज और चारबाग स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली थी।
  • 2022 में गोमती नगर में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
  • 2023 में लखनऊ एयरपोर्ट पर ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई थी।
  • अधिकतर मामलों में ये पत्र शरारत निकलते रहे, लेकिन पुलिस ने हर बार इन्हें गंभीरता से लेते हुए जांच की।

धमकी की भाषा और स्टाइल की जांच

  • फॉरेंसिक टीम ने पत्र का विश्लेषण शुरू कर दिया है। जांच के प्रमुख बिंदु-
  • क्या लेखन किसी परिचित पैटर्न से मेल खाता है?
  • कागज और स्याही किस प्रकार की है?
  • मॉल के CCTV में कौन–कौन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं?
  • कचरे के डिब्बे तक यह पत्र कैसे पहुंचा?
  • पुलिस मॉल में पिछले 3–4 घंटे की फुटेज खंगाल रही है। लगभग 60 से अधिक CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग निकाली गई है।

लोगों में दहशत, लेकिन पुलिस की अपील-अफवाहों पर ध्यान न दें

धमकी की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि अभी तक पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फिर भी सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। लोग किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि फर्जी मैसेज न फैलाएं। किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत दें.भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें। 

ये भी पढ़ें

Crime : 10 वर्षीय बच्ची पेड़ से लटकी मिली, नाना ने दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

Also Read
View All

अगली खबर