Janta Darshan CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन का आयोजन किया। इसमें 60 से अधिक फरियादी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
Janta Darshan Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 60 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम पूछी और समस्याओं को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली लाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार पहले दिन से ही कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत अनेक मामलों से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की गईं। मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ के कुंडा में हाल ही में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि इस घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। दो महिलाओं ने पुलिस से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जनता दर्शन में मड़ियाव थाना क्षेत्र के एक राजमिस्त्री वृद्धावस्था पेंशन की फरियाद लेकर आए थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने नियमसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा, आरटीई, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड, खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन समेत अन्य शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनके समाधान का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।
बच्चों के प्रति स्नेह
जनता दर्शन में कई फरियादी अपने बच्चों के साथ आए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और उन्हें चॉकलेट भी दी। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ने और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।