UP Marriage Scheme 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब लाभार्थी बेटियों को 51 हजार की जगह 1 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 60 हजार खाते में, 25 हजार का गिफ्ट और 15 हजार विवाह आयोजन पर खर्च होगा। आय सीमा भी 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दी गई है।
CM Mass Marriage Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजना "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बदलाव करते हुए लाभार्थी बेटियों को अब 51,000 रुपये की बजाय सीधे 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इस बदलाव से न केवल योजना की पहुँच बढ़ेगी बल्कि गरीब परिवारों को सामाजिक सम्मान के साथ आर्थिक सहारा भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई। अब यह योजना अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगी।
आय सीमा में भी बदलाव: अब 3 लाख तक की सालाना आय वाले परिवार होंगे पात्र
पहले इस योजना का लाभ सिर्फ उन परिवारों को मिलता था जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये या उससे कम थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने यह सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी है, जिससे लाखों नए परिवार भी इस योजना के दायरे में आ जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया,"यह योजना समाज के वंचित वर्गों के लिए आशा की किरण है। इसका विस्तार कर अधिक से अधिक बेटियों को इसका लाभ देना हमारा दायित्व है। आय सीमा बढ़ाने और सहायता राशि को दोगुना करने से बेटियों की गरिमा और आत्मसम्मान को मजबूती मिलेगी।"
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करना और ब्याह को दिखावे से दूर एक गरिमामयी संस्कार बनाना था। अब तक इस योजना के अंतर्गत लाखों बेटियों की शादियाँ सम्मानपूर्वक सम्पन्न हो चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
यह भी पढ़ें: हाईस्कूल 90.11% और इंटर 81.15% छात्र सफल
यह योजना मुख्यतः अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए है। अब वह परिवार जिनकी आय 3 लाख रुपये तक है, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।
समाज कल्याण विभाग के अनुसार, 2025-26 में करीब 1.5 लाख सामूहिक विवाहों का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बजट का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है।
गोंडा जिले की एक लाभार्थी संगीता ने कहा,"सरकार की मदद से मेरे पापा बिना कर्ज लिए मेरी शादी कर पाए। अब अगर 1 लाख रुपये मिलेंगे, तो हमें आगे की ज़िंदगी भी संवारने में मदद मिलेगी।"