Heavy Rain: उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
Heavy Rain: मानसून इस समय पूरे देश में प्रवेश कर चुका है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आफत बनकर आसमान से बरस रही है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो झारखंड में चक्रवात डिप्रेशन में बदल गया है। इसके चलते आंधी और बारिश की संभावना बढ़ गई है। इसी के चलते शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना रहेगा। हालांकि, पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड और आसपास के इलाकों पर डिप्रेशन बना हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिमी झारखंड, दक्षिण- पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। वहीं औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब बीकानेर, जयपुर, सतना, अवसाद के केंद्र, बांकुरा, कैनिंग से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है।
पूर्वी पश्चिमी ट्रफ उत्तरी राजस्थान से होते हुए उत्तरी मध्य प्रदेश के पार दक्षिणी असम तक फैली हुई है। चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर औसत समुद्र तल से 0.9 और 4.5 किमी ऊपर दबाव के साथ जुड़ा हुआ है। नागालैंड पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। समुद्र तल पर एक अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात से केरल तट तक फैली हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले पांच दिनों यानी 3 से 7 अगस्त तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, भदोही, बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, हरदोई, इटावा, बलिया, समेत ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है।