लखनऊ

Delivery Boy Murder UP: आरोपी की बहन का बड़ा खुलासा, वो देखती रही और गजानन ने शव को गाड़ी में रख लिया, फिर…

Delivery Boy Murder UP: लखनऊ में डिलीवरी बॉय भरत कुमार प्रजापति हत्याकांड का मुख्य आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने साथी की मदद से अपनी बहन के सामने शव को बैग में भरा और कार में डालकर ले गया था।

2 min read
Oct 02, 2024
Delivery Boy Murder Case UP

Delivery Boy Murder UP: पुलिस की तफ्तीश में आरोपी की बहन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अूब इस मामले में बहन को पुलिस ने गवाह बना लिया है।

मोबाइल के लिए की थी डिलीवरी बॉय की हत्या

लखनऊ के चिनहट का रहने वाला गजानन दुबे उर्फ गजेंद्र ने पड़ोसी हिमांशु कनौजिया के फोन से एक लाख रुपये के दो मोबाइल फोन ऑनलाइन ऑर्डर किए थे। 24 सितंबर को दोपहर डिलीवरी बॉय भरत मोबाइल डिलीवर करने पहुंचा तो गजानन ने अपने साथी आकाश शर्मा के साथ मिलकर भरत को मार डाला।

बहन बनी गवाह

जिस घर में हत्या की गई उसमें गजानन अपनी बहन के साथ किराये पर रहता था। बहन किसी मेडिकल स्टोर पर काम करती भी है। वारदात के दिन वह काम घर आई तो आरोपी भरत की हत्या कर चुके थे और शव बैग में रख चुके थे। बहन ने बताया कि शाम को जब वह घर आई तो बैग को गजानन व आकाश मिलकर घर से बाहर ले जा रहे थे। उन्होंने बैग को कार में रखा और चले गए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि गजानन की बहन का वारदात में कोई रोल नहीं है। इसीलिए उसे गवाह बनाया गया है।

लैपटॉप के चार्जर से कसा गला

पुलिस की मानें तो सबसे पहले दोनों ने मिलकर भरत को पीटा फिर आकाश उसका हाथ पकड़कर ऊपर बैठ गया था। इसके बाद गजानन ने लैपटॉप के चार्जर की केबल से उसका गला कस दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हिमांशु से मोबाइल से दोनों मोबाइल ऑर्डर किए थे इसलिए पुलिस ने हिमांशु को भी हिरासत में लिया था। फिलहाल हिमांशु को क्लीनचिट दे दिया गया है।

गजानन की तलाश में तीन टीमें एक्शन मोड में

भरत के ना मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोमवार को घटना का पर्दाफाश किया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसके पास से मृतक का मोबाइल व उससे लूटा गया वो सामान जो भरत डिलीवरी करने के लिए निकला था वह सब बरामद हुआ है। गजानन की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।

Also Read
View All

अगली खबर