लखनऊ

पति बिलेनियर …हिरोइन लखनऊ की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर, खुद ही शेयर की पोस्ट

दिव्या खोसला टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं। दिव्या खोसला ने अपने कुछ दिन लखनऊ की झुग्गी झोपड़ियों में बिताएं, उन्होंने ऐसा क्यों कहा और इसकी क्या वजह है आइए जानते हैं।

2 min read
Aug 20, 2025
अभिनेत्री दिव्या खोसला, PC- Instagram @divyakhossla

Divya Khosla Kumar Lived in Slums of Lucknow :बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से निकलकर एक एक्ट्रेस का झुग्गी बस्ती में रहने का फैसला सबको चौंका सकता है। यह हैरतअंगेज कदम उठाया है अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने, जिन्होंने अपनी अगली फिल्म 'एक चतुर नार' के किरदार में ढलने के लिए यह बड़ा कदम उठाया। उनकी यह पहल फिल्म जगत में चर्चा का विषय बन गई है और हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या यह सिर्फ एक किरदार की मांग है, या इसके पीछे कोई गहरी सच्चाई छिपी है?

ये भी पढ़ें

नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ… 3-3 घंटे जिम करने को बोलता, तंग आकर पत्नी ने करवा दी FIR

ग्लैमर छोड़, झुग्गी की गलियों में रहीं

अपनी चमचमाती लाइफस्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली दिव्या ने अपनी नई फिल्म के लिए सारे सुख-सुविधाओं को त्याग दिया। उन्होंने लखनऊ की झुग्गी-बस्तियों में रहकर वहां के जीवन को करीब से समझा। वहां की धूल, संघर्ष और जीवन की जद्दोजहद को उन्होंने खुद महसूस किया। दिव्या का कहना है कि यह अनुभव उनके लिए 'किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं था'।

यह चौंकाने वाला कदम सिर्फ अभिनय की तैयारी नहीं, बल्कि एक अभिनेत्री के समर्पण को भी दिखाता है। इससे सवाल उठता है कि एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म के लिए कोई कलाकार इतना बड़ा जोखिम क्यों उठाएगा? क्या फिल्म में सिर्फ कॉमेडी है, या इसके भीतर कोई गहरा सामाजिक संदेश छुपा है, जिसे दिखाने के लिए दिव्या ने इस तरह के अनुभव से गुजरना जरूरी समझा?

कॉमेडी या छुपी हुई सच्चाई?

फिल्म का नाम 'एक चतुर नार' है, जो कि एक मजेदार ड्रामा फिल्म की ओर इशारा करती है। लेकिन दिव्या का यह कदम इशारा करता है कि यह फिल्म सिर्फ ड्रामा या कामेडी तक सीमित नहीं है। हो सकता है कि फिल्म में कुछ नया देखने को मिले। 12 सितंबर को यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

दिव्या खोसला टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं। दिव्या खोसला ने लखनऊ की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने की जानकारी एक पोस्ट साझा करके खुद ही दी। दिव्या ने लखनऊ की स्लम बस्ती में रहकर वहां की असल जिंदगी को करीब से महसूस किया। दिव्या के ये कदम उनके फैंस के लिए सरप्राइज से कम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें

सात समंदर पार से ताज का दीदार करने आया परिवार… गेट पर पहुंचते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगे फिर पहुंची पुलिस

Published on:
20 Aug 2025 04:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर