लखनऊ

Lucknow Crime: साधु वेशधारी चार ठगों की लखनऊ में धुनाई, ग्रामीणों ने लात-जूतों से सिखाया सबक

Lucknow Crime: लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में साधु वेश में घूम रहे चार ठगों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा। दुकानदार को नशीला प्रसाद खिलाकर लूटने वाले इन ठगों को ग्रामीणों ने लात-जूतों से सिखाया सबक और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Aug 11, 2024
Lucknow Crime

Lucknow Crime: गोसाईंगंज के गंगा खेड़ा गांव में शनिवार को साधु वेश में घूम रहे चार ठगों को ग्रामीणों ने पहचान लिया और पकड़कर धुनाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि ये चारों युवक साधु का वेश धारण कर भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी करते थे।

दुकानदार को नशीला प्रसाद खिलाकर लूटा

चारों युवक शुक्रवार को महुराकला गांव की एक दुकान पर पहुंचे और दुकानदार को टीका लगाकर नशीला प्रसाद खिलाया। बेहोश होते ही उन्होंने दुकान से सरसों की बोरियां और गल्ले से कैश चुराया और फरार हो गए।

पिटाई के बाद ठगों की माफी की गुहार

शनिवार को पड़ोसी गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने इन्हें पहचान लिया और पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। ठग हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ।

ठगों की पहचान और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इन चारों ठगों को हिरासत में लिया और इनकी पहचान मेरठ के समसपुर गांव के रहने वाले आकाश, अक्षय, राकेश, और अमित के रूप में की। पुलिस ने इनके वाहन से चोरी का सामान भी बरामद किया।

Published on:
11 Aug 2024 09:51 am
Also Read
View All

अगली खबर