Ias shubhra saxena आइएएस महिला अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि जनवरी 2022 को शशांक कई लोगों के साथ उनके फ्लैट पर पहुंचा और गार्ड को धमका कर चला गया। अपनी शिकायत में आइएएस ने यह भी लिखा है कि उनके पति ने एयरपोर्ट पर भी हंगामा किया। तमाम आरोपों के साथ आइएएस महिला अधिकारी ने शशांक गुप्ता ने प्रेसीडेंशियल थाना विभूति खंड में अधिवक्ता समीर अग्रवाल और पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार आइएएस अधिकारियों में शुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा शुभ्रा सक्सेना ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अपने पूर्व पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। शिकायत में आइएएस ने आरोप लगाए हैं कि पारिवारिक न्यायालय में तलाक के बाद भी पूर्व पति उनका पीछा करते हैं और धमकाते हंै। अपनी शिकायत में आइएएस महिला ने अपनी व अपनी नाबालिग बेटी सहित बुजुर्ग मां बाप की जान को खतरा बताया है।
शिकायत में लगाएं यह आरोप
शिकायत में लिखा गया है कि आइटी कंपनी में नौकरी करने वाले शशांक गुप्ता से उनकी 20 जून 2003 को शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद सही शशांक ने शारीरिक व मानसिक रूप से उन्हें प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। 30 दिसंबर 2013 को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसके बाद भी शशांक की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ। रिश्ते लगातार बिगड़ते रहे और 13 जुलाई 2017 को प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय लखनऊ के यहां आपसी सहमति से शशांक ने उनसे तलाक ले लिया, लेकिन तलाक के बावजूद भी पूर्व पति आइएएस महिला को धमका रहे हैं। आरोप है कि शशांक अपमानित करने वाली टिप्पणी करने के साथ ही लगातार पीछा करते हैं।
एयरपोर्ट पर पति ने किया हंगामा
आइएएस महिला अधिकारी ने आरोप लगाए हैं कि जनवरी 2022 को शशांक कई लोगों के साथ उनके फ्लैट पर पहुंचा और गार्ड को धमका कर चला गया। अपनी शिकायत में आइएएस अधिकारी सक्सेना ने ये भी बताया है कि उसके पति ने एयरपोर्ट पर भी हंगामा किया था कहीं से उसको जानकारी मिली थी कि वह अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट वापस आ रहे हैं। इसी दौरान मौके पर पहुंचकर पति ने कई लोगों के साथ वहां पर हंगामा किया इन तमाम आरोपों के साथ आईएएस महिला अधिकारी ने शशांक गुप्ता निवासी रोहतास प्रेसीडेंशियल थाना विभूति खंड अधिवक्ता समीर अग्रवाल व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े: सपा को झटका: सहयोगी पार्टी ने वापस लिया समर्थन
इससे पहले एक और महिला आइएएस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ दर्ज कराई है एफआइआर
आइएएस शुभ्रा सक्सेना द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर से ठीक एक दिन पहले एक महिला आइएएस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। अपनी एफआइआर में महिला ने बताया है कि पति ने नाजायज तरीके से उसके धन को अपने नाम पर कर लिया है। शिकायत में महिला ने यह भी बताया कि पूर्व आइएएस अधिकारी पति शारीरिक रूप से कमजोर हैं और यह बात उसे सुहागरात की रात ही पता चल गई थी। अपनी शारीरिक अक्षमताओं को छुपाने के लिए पति उनको प्रताडि़त करता है लेकिन उन्होंने परिवार की इज्जत को लेकर कभी मुंह नहीं खोला अब भी पति उनको मारता-पीटता व प्रताडि़त करता है।