लखनऊ

Lucknow Apartment Fire: पार्थ रिपब्लिक अपार्टमेंट में भीषण आग, दो लोग झुलसे, दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Apartment Fire: लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 15 मंजिला इमारत में लगी आग से दो लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

4 min read
Feb 21, 2025
15 मंजिला इमारत के चौथी मंजिल पर लगी अचानक आग, दमकलकर्मी मौके पर

Lucknow Paarth Republic Apartment Fire: सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी की 15 मंजिला इमारत के चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद इमारत में रह रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया और फायर अलार्म बजने के साथ ही भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कैसे लगी आग, क्या रहा घटनाक्रम?

पार्थ रिपब्लिक के गोल्डन फिश टॉवर नंबर 3 की चौथी मंजिल स्थित एक फ्लैट में दोपहर करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। उस समय फ्लैट में उन्नाव निवासी प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी (40) कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी स्नेहा (35), बेटा राघव तिवारी (5), बेटी शालिनी (8) और सास इंद्र कुमारी (60) गैलरी में लिफ्ट के पास बैठी थीं।

कुछ ही देर में कमरे से तेज धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर स्नेहा घबरा गईं और दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगीं। काफी आवाज देने के बाद ओम तिवारी जागे और दरवाजा खोलने पर देखा कि पूरा कमरा धुएं से भर चुका है। जब तक वह बाहर निकलने का प्रयास करते, आग की लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

परिवार के अन्य सदस्य आनन-फानन में सीढ़ियों से नीचे भागकर सुरक्षित बाहर निकल गए। दमकल विभाग को सूचना मिलने पर सरोजनीनगर फायर स्टेशन के एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

दमकलकर्मियों का रेस्क्यू ऑपरेशन

दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दमकलकर्मियों ने ओम तिवारी को सुरक्षित निकालने की कोशिश की, लेकिन वे गंभीर रूप से झुलस चुके थे। उन्हें तुरंत सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकलकर्मी प्रमोद कुमार नायक भी हादसे में घायल हो गए, जिनके बांए हाथ में चोट आई। उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

फायर अलार्म बजते ही मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर 3 बजे जब बिल्डिंग में लगे फायर अलार्म बजने लगे तो पूरी 15 मंजिला इमारत में अफरा-तफरी मच गई। करीब 10 परिवारों के लोग बिल्डिंग से बाहर निकलने लगे, लेकिन शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि अलार्म क्यों बज रहा है। कुछ देर बाद जब चौथी मंजिल से धुआं निकलते देखा गया, तब जाकर लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

क्या था आग का कारण?

फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

फ्लैट के अंदर भारी नुकसान

आग लगने से ओम तिवारी के फ्लैट में रखा बेड, सोफा, अलमारी, दरवाजे, खिड़कियां, कीमती कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।

फ्लैट की फिनिशिंग का काम अधूरा!

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पार्थ रिपब्लिक सोसायटी ने वर्ष 2019 में फ्लैट कंप्लीट कर देने का वादा किया था, लेकिन यह 2022 में लोगों को दिए गए। इसके बावजूद, बिल्डिंग के अंदर अभी भी फिनिशिंग का काम अधूरा है। यह सवाल उठता है कि क्या सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया था या नहीं?

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

हादसे की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर के उपजिलाधिकारी सचिन वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने दमकल विभाग से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

Also Read
View All

अगली खबर