लखनऊ

Lucknow Fire: हजारों गाड़ियों को बचाने की जंग: लखनऊ हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Lucknow Hazratganj Fire: हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारणों की जांच जारी है, प्रशासन सतर्क हो गया है।

3 min read
Mar 06, 2025
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Lucknow Multi-Level Parking Fire: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं, जिससे आसपास के लोग भी डर गए।

कैसे लगी आग? वजहों की जांच जारी

प्रारंभिक जांच में आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या किसी वाहन के इंजन में खराबी की वजह से यह हादसा हो सकता है। दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है। आग लगने के बाद पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं, जबकि कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पार्किंग में खड़ी कारों में अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई।

आग लगने से करोड़ों का नुकसान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई महंगी गाड़ियां इस हादसे में जलकर खाक हो गईं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हादसे में कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने गाड़ियों के मालिकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और मुआवजे को लेकर भी चर्चा की जा रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग किस वजह से लगी। फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मल्टीलेवल पार्किंग को खाली करा दिया गया है।

स्थानीय लोगों में दहशत

इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। कई वाहन मालिक अपने वाहनों की जानकारी लेने पार्किंग पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से फिलहाल किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

हो चुका है ऐसा हादसा पहले भी

गौरतलब है कि इससे पहले भी लखनऊ की कई पार्किंग में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। बीते वर्ष गोमतीनगर के एक पार्किंग स्थल में भी इसी तरह आग लग गई थी, जिसमें कई वाहन जल गए थे।

अब क्या होगा आगे
प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है और पार्किंग में सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की योजना बना रहा है। इस घटना के बाद लखनऊ के अन्य पार्किंग स्थलों की भी सुरक्षा जांच की जा सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर