
Lucknow Online Fraud
Cyber Crime OTP Scam: डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा घटना लखनऊ की है, जहां एक 14 साल के बच्चे ने मोबाइल गेम खेलते समय अपनी मां के बैंक खाते की जानकारी साझा कर दी, और ठगों ने ₹1.5 लाख उड़ा लिए।
ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। भारत में कई बार बच्चों और युवाओं को टारगेट करके ठगी की जाती है। साइबर अपराधी नई-नई तरकीबें अपनाकर मासूम लोगों को फंसाते हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि: ठग गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए बच्चों को लालच देते हैं। वे इन-गेम खरीदारी, बोनस, या कैश रिवॉर्ड का लालच देकर बैंक डिटेल मांगते हैं। एक बार जानकारी मिलते ही वे बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं।
पीड़ित महिला का कहना है,"हमें कभी लगा ही नहीं कि मोबाइल गेम के जरिए इतना बड़ा फ्रॉड हो सकता है। मेरे बेटे ने अनजाने में यह गलती कर दी, लेकिन हमने अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे गंवा दिए। अब उम्मीद है कि साइबर सेल हमारी मदद करेगी।"
लखनऊ पुलिस ने कहा है कि,"हमने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और साइबर टीम मामले की गहन जांच कर रही है। हमारी कोशिश होगी कि ठगों तक जल्द से जल्द पहुंचा जाए और पैसे वापस कराए जाएं।"
आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन गेमिंग और इंटरनेट फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। माता-पिता को अपने बच्चों को इस खतरे के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। सरकार और साइबर एजेंसियों को भी सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि मासूम लोग इस तरह की ठगी से बच सकें।
Published on:
06 Mar 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
