लखनऊ

खून-पसीना एक कर पिता ने जोड़ी 13 लाख की रकम; मोबाइल से बेटे ने किया कांड, आपका ‘लाल’ तो नहीं कर रहा गलती?

UP Crime: लड़के ने अपने पिता की खून-पसीने से जोड़ी 13 लाख की रकम को डुबो दिया। इसके बाद छात्र ने खौफनाक कदम उठाया। जानिए पूरा मामला क्या है?

less than 1 minute read
Sep 16, 2025
गेम खेलकर गंवा दिए बेटे ने 13 लाख। फोटो सोर्स-Ai

UP Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कक्षा 6 के छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र अपने पिता की 13 लाख रुपये की रकम को ऑनलाइन गेम में गंवा चुका था।

ये भी पढ़ें

UPPSC APO Vacancy 2025: 182 पदों के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन; क्या होनी चाहिए योग्यता?

ऑनलाइन गेम में नाबालिग ने गवाएं 13 लाख रुपये

पूरा मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव का बताया जा रहा है। कक्षा 6 के छात्र यश कुमार के पिता सुरेश कुमार पुताई का काम करते हैं। 2 साल पहले उन्होंने एक जमीन को बेचा था। जमीन बेचकर उन्हें 13 लाख रुपये की रकम मिली। जिसे उन्होंने बैंक में जमा करवा दिया। सोमवार को सुरेश कुमार यूनियन बैंक की बिजनौर शाखा में पासबुक अपडेट करवाने पहुंचे। इस दौरान उन्हें पता चला की खाते में 13 लाख रुपये तो है ही नहीं।

पंखे से लटककर छात्र ने किया सुसाइड

सुरेश कुमार ने जब घर पर बेटे से पूछताछ की तो उन्हें पता चला की उनका बेटा 13 लाख रुपये की रकम ऑनलाइन गेम खेलकर गंवा चुका है। इस पर सुरेश कुमार ने बेटे को डांटा साथ ही आइंदा ऐसा ना करने के लिए भी समझाया। सुरेश कुमार को बेटे यश के ट्यूशन टीचर ने भी कहा कि वह यश को समझाएंगे, लेकिन इससे पहले ही यश ने पंखे से लटकर सुसाइड कर ली।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बच्चे को पंखे से लटका देख उसके परिजन फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने यश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गांव में घटना की वजह से मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि अपने मां-बाप का यश इकलौता बेटा था। बेटे की मौत की खबर सुन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें

UP Home Guard Salary: 8वां वेतन लागू होते ही होमगार्ड के हो जाएंगे बल्ले-बल्ले! अभी सिर्फ इतनी है सैलरी

Also Read
View All

अगली खबर