गाजीपुर जिले की पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफ़ा इलाके से हिरासत में लिया। वह अपने भाई और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के आवास पर मौजूद थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ा।
रविवार देर रात राजनीतिक गलियारे में लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक उस समय हड़कंप मच गया जब माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने दारुलशफा स्थित विधायक निवास पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया और इसी समय टीम उसे गाजीपुर लेकर रवाना हो गई है।
उमर पर पिता के नाम की पूर्व में कुर्क की गई संपत्ति को छुड़ाने के लिए न्यायालय में दाखिल याचिका में फरार चल रही अपनी मां और एक लाख की इनामी अफशां अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने में उमर और उसके अधिवक्ता लियाकत अली पर केस भी दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले में उमर अंसारी से गाजीपुर में पूछताछ करेगी। इसके बाद वह कोर्ट में पेशी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उमर की गिरफ्तारी के बाद परिवार और समर्थकों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि सोमवार यानी आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
अब्बास अंसारी ने एक्स पर पोस्ट किया है- 'सूचना- अभी रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुलशफा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी अपने साथ ले गये हैं।
फिलहाल अचानक पुलिस की इस कारवाई से उमर अंसारी के परिवार और समर्थकों में काफी बेचैनी है, सबसे बड़ी बात है कि इस मामले में अभी तक किसी अधिकारी का बयान भी नहीं सामने आया है। बता दें कि मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी जमानत पर जेल से बाहर है। अब छोटे बेटे उमर की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया है।