य़ूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां SIR लागू होने से पहले यह बदलाव किया गया है। यूपी 46 IAS अफसरों का तबादला किया गया। इनमें 3 कमिश्नर और 10 जिलों के डीएम भी शामिल हैं।
लखनऊ : यूपी में SIR से पहले 46 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। इन तबादलों में 3 कमिश्नर समेत 10 जिलों के डीएम भी शामिल हैं। इनमें हाथरस, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, ललितपुर, श्रावस्ती, रामपुर, बलरामपुर और कौशांबी शामिल हैं।
सरकार ने तीन मंडलों के कमिश्नर बदले हैं. मिर्जापुर के मंडलायुक्तIAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव के पद पर किया गया है। उनकी जगह आईएएस राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। इसी के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यहां देखें पूरी लिस्ट…