लखनऊ

‘मंत्री हमारे पार्टनर हैं…कुछ नहीं कर पाओगे’, भूमाफिया से परेशान मां-बेटे ने खाया जहर

Mother-son Consume Poison : मथुरा के रहने वाले मां-बेटे ने लखनऊ में जहर खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

2 min read
Nov 19, 2025
भू-माफिया से परेशान मां-बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, PC- Video Grab

लखनऊ : लखनऊ में मथुरा से आए मां-बेटे ने जहर खा लिया। जहर खाने की वजह से दोनों की हालत बिगड़ने लगी। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

मां-बेटे मुनेश सिंह (56) और बलजीत सिंह (38) मथुरा के बरसाना के निवासी हैं। दोनों राधारानी टाउनशिप में रहते हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने इनके प्लाट पर कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं कर रही थी। इसी वजह से दोनों ने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें

25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी श्री राममंदिर में करेंगे ध्वजारोहण, मोहन भागवत रहेंगे मौजूद, आम लोगों की एंट्री नहीं

'मंत्री को अपना पार्टनर बताते हैं भूमाफिया'

मुनेश सिंह की जेब में एक प्रार्थना पत्र मिला है। उसमें लिखा हुआ है- मथुरा के भूमाफिया जयप्रकाश त्यागी, नरेश त्यागी, पुष्पेंद्र त्यागी, हरि नारायण राय और अभय शर्मा ने उन्हें लूट लिया है। इन लोगों ने एक प्लॉट 15 लाख और एक मकान 28 लाख रुपए में बेचा था।

2 साल हो गए लेकिन मकान में कब्जा दिया था लेकिन रजिस्ट्री आज तक नहीं हुई। वहीं, प्लॉट पर कब्जा भी नहीं मिला। इनके खिलाफ जब मुकदमा दायर किया तो ये लोग दबंगई करने लगे। हर अधिकारी के पास शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऊपर ये लोग कहते हैं कुछ नहीं कर पाओगे। उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हमारे बिजनस पार्टनर हैं।

जानें मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का इस मामले में बयान आया है। उन्होंने कहा कि, 'इन दोनों को मैं नहीं जानता हूं। मेरा प्लॉट का कोई काम नहीं है। मेरे नाम को गलत लिया जा रहा है। मेरे क्षेत्र में अगर कोई प्लॉटिंग हो रही है तो उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जयप्रकाश त्यागी नाम के व्यक्ति को मैं जानता हूं। वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं लेकिन मेरी उनसे पार्टनरशिप नहीं है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं इसलिए उनको जानता हूं।'

सल्फास खाकर जान देने की कोशिश

जहां सड़क पर दोनों मां-बेटे पड़े तड़प रहे थे, वहीं पर सल्फास का खाली पाउच मिला है। पाउच का एक किनारा फटा हुआ है। इस पर प्रोडक्शन की डेट इसी साल जून की पड़ी हुई है। यह जहर काफी खतरनाक होता है।

पाउच पर लिखा है कि अगर गलती से भी यह पेट में चला जाए तो आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा। लगातार उल्टी हो सकती है। सूखी खांसी बहुत आएगी जिससे दम घुटने लगेगा।

ये भी पढ़ें

बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा ? भाजपा का यह नेता करेगा तय, पार्टी ने सौंपी कमान

Updated on:
19 Nov 2025 07:49 pm
Published on:
19 Nov 2025 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर