लखनऊ

अब कोर्ट में अटके चालानों का ऑनलाइन निपटारा, वाहन मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत

लखनऊ में लंबित ई-चालान का भुगतान अब ऑनलाइन पे-नाउ ऐप से संभव। कोर्ट में अटके चालानों के शीघ्र निस्तारण से वाहनों की बिक्री में भी नहीं आएगी अड़चन। जानें डीसीपी का बयान और नई सुविधा की पूरी जानकारी।

2 min read
Jul 06, 2025
कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लंबित ई-चालानों का भुगतान अब वाहन मालिक ऑनलाइन कर सकेंगे। कोर्ट में विचाराधीन ई-चालानों का निस्तारण कराने के लिए अब समन शुल्क के भुगतान के लिए पे-नाओ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन की सुविधा आरंभ की गई है।

ये भी पढ़ें

कन्नौज में 38 परिषदीय स्कूलों में मानक के अनुरूप नहीं मिले छात्र, किया गया बंद

कोर्ट में साढ़े तीन करोड़ से अधिक ई-चालान लंबित

नई प्रणाली से इनके निस्तारण में तेजी आएगी। यातायात निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए यह पहल की गई है। बता दें कि कोर्ट में साढ़े तीन करोड़ से अधिक ई-चालान लंबित हैं।

अब इस ऐप से होगा ऑनलाइन भुगतान

लखनऊ यातायात पुलिस के डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पहले पुलिस की ओर से किए गए चालान को तीसरे दिन कोर्ट में भेज दिया जाता था। कोर्ट में ई-चालान लंबित होने की वजह से वाहन मालिकों को नोटिस जारी होने का इंतजार करना पड़ता था। अब इसके लिए प्रबंध किया गया है। पे-नाउ ऐप के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की गई है कि बीच में ही वाहन मालिकों की ओर से समन शुल्क जमा किया जा सकता है। इससे वाहनों की खरीद बिक्री में भी जो अड़चन आती थी वो दूर हो जाएगी, क्योंकि चालान होने की वजह वाहनों की बिक्री में दिक्कत आती थी। इस ऐप के माध्यम से एक बड़ी सुविधा वाहन मालिकों को दी गई है।

ई-चालान होने पर तीन दिनों के भीतर हो सकता है भुगतान

डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पहले चालान जमा करने का कोई उचित माध्‍यम नहीं था। पे-नाउ ऐप ने ये यह सुविधा प्रदान की है कि लोग शीघ्रता से चालान राशि जमा कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए चालान को तत्‍परता से जमा करने में वाहन स्‍वामी को सहूलियत मिल जाएगी। उन्‍होंने बताया कि ई-चालान होने पर तीन दिनों के भीतर समन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

Published on:
06 Jul 2025 07:34 am
Also Read
View All

अगली खबर