Rain alert:आईएमडी ने राज्य में आज से मौसम बदलने और दो दिन कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान जारी किया है। इधर, शासन ने सभी जिलों को मौसम के संबंध में जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी है।
Rain alert:बारिश और बर्फबारी का इंतजार आज कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। उत्तराखंड में आज पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर दिखाई देगा। आईएमडी ने उत्तराखंड में आज और कल यानी रविवार-सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 2500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई है। बारिश और बर्फबारी के बाद राज्य में ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाले की मार झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, अक्तूबर, नवंबर में बारिश नहीं होने तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। पर्वतीय इलाकों में सुबह पाले की सफेद चादर बिछ रही है। पहाड़ के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और यूएस नगर जिले में गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की भी संभावना है। लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एसीईओ-प्रशासन आनंद स्वरूप ने शनिवार को यूएसडीएमए स्थित कंट्रोल रूम से राज्य के सभी जनपदों के साथ शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा वहां योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण जिन स्थानों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां अगले दो से तीन माह का राशन स्टॉक कर लिया जाए। एसीईओ ने रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा।