वरिष्ठ IPS मोहित गुप्ता की यूपी में वापसी हो गई है। आज यानी सोमवार को उन्होंने अपनी जॉइनिंग डीजीपी हेडक्वार्टर को दे दी है।
2006 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी मोहित गुप्ता एक बाग फिर उत्तर प्रदेश में अपनी सेवा देने के लिए वापस आ चुके हैं। लगभग 6 सालों बाद उन्होंने फिर से वापसी की है।
तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले IPS मोहित गुप्ता ने अपनी जॉइनिंग डीजीपी हेडक्वार्टर को दी है। सितंबर 2018 में मोहित गुप्ता सेंट्रल डिप्युटेशन पर सीबीआई गए थे। आज यानी सोमवार को मोहित गुप्ता ने डीजीपी हेडक्वार्टर में अपनी आमद दर्ज करा दी। बहरहाल उनको वेटिंग में रखा गया है।
आपको बता दें कि मोहित यूपी के फतेहगढ़, एटा, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बहराइच, गोंडा, अलीगढ़, रायबरेली, अयोध्या और मथुरा में पुलिस कप्तान के रूप में तैनात रह चुके हैं।