लखनऊ

Rain Alert: आज से छह दिन तक इन जिलों में बारिश, 20 फरवरी को येलो अलर्ट

Weather Department Issues Yellow Alert: एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में आज से अगले छह दिन तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 20 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में बारिश और सात जनपदों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Feb 18, 2025
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आज से 23 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान है

Uttrakhand Rain Alert: मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक आज से 23 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार हैं। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि आज सुबह सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। इससे काफी ठंड पड़ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। वहीं, कल यानी 19 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और देहरादून जिले में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने 20 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दिन टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

पांच जिलों में अनेकों स्थान पर बारिश

आईएमडी ने 20 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के पांच जिलों में 21, 22 और 23 फरवरी को भी बारिश का पूर्वानुमान है। 18 से 23 फरवरी तक राज्य में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार हैं। इससे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Updated on:
18 Feb 2025 12:23 pm
Published on:
18 Feb 2025 09:21 am
Also Read
View All

अगली खबर