
UP Weather: 18 से 23 फरवरी तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम..
उत्तर प्रदेश आज का मौसम, 18 फरवरी 2025: उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कभी तेज धूप तो कभी ठंडी हवाएं लोगों को असमंजस में डाल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर समेत कई शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 18 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना हैं।
मौसम जानकारी के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। 21 फरवरी को प्रदेशभर में फिर से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ठंडी हवाएं उत्तर भारत की ओर आ रही हैं, जिससे फरवरी के मध्य तक हल्की ठंड बनी रहेगी। हालांकि, फरवरी के अंतिम सप्ताह से तापमान में तेज वृद्धि होने लगेगी और मार्च के पहले सप्ताह से गर्मी का अहसास बढ़ जाएगा।
मार्च में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और अप्रैल से गर्मी अपने चरम पर होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार गर्मी का प्रकोप जल्दी देखने को मिलेगा और अप्रैल-मई में भीषण गर्मी पड़ सकती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 45°C तक पहुंच सकता है।
संबंधित विषय:
Updated on:
18 Feb 2025 10:54 am
Published on:
17 Feb 2025 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
