Lucknow के तालकटोरा क्षेत्र में बाइक चोरी करते तीन चोरों में से एक स्थानीय लोगों के हाथ लग गया। भीड़ ने उसे पकड़कर पेड़ से बांधा और जमकर पिटाई की। दो चोर फरार हो गए। वायरल वीडियो के बाद मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने का मामला सामने आया है। तालकटोरा इलाके में सोमवार देर शाम मोटरसाइकिल चोरी करने आए तीन युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए। इनमें से एक आरोपित को लोगों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, चोरी में शामिल दो आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को थाने ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार तालकटोरा इलाके के एक मोहल्ले में तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और वहां खड़ी एक अन्य बाइक को तोड़-फोड़कर चोरी करने लगे। आस-पास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत घेराबंदी कर दी। जब चोर भागने लगे तो एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जबकि दो मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गए। लोडिंग गतिविधि और संदिग्ध हरकत देखकर मोहल्ले के निवासियों ने चोरी की कोशिश को नाकाम कर दिया।
पकड़े गए युवक की लोगों ने रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपित रहम की गुहार लगा रहा है, लेकिन भीड़ उसे लगातार थप्पड़ और डंडों से मारती दिखाई दे रही है। सवाल उठता है कि क्या भीड़ को न्याय देने का अधिकार है। भीड़ हिंसा (Mob Lynching) एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल व्यक्तियों पर भी कड़ी कार्यवाही हो सकती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोमवार को यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। कई यूजर्स ने भीड़ की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि अपराधियों को पुलिस के हवाले करना चाहिए, तालिबानी सजा नहीं। वहीं कुछ लोगों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आम जनता में गुस्सा बढ़ना स्वाभाविक है।
सूचना मिलते ही तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। थाना तालकटोरा पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्त में लेकर आगे की जांच की जा रही है। फरार दो आरोपियों की तलाश चल रही है। घटना में भीड़ द्वारा मारपीट करने की भी जांच की जाएगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मोटरसाइकिल चोरी, प्रयास, और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं भीड़ में शामिल कुछ अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है, ताकि कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों ने गश्त बढ़ाने और सुरक्षा मजबूत करने की मांग की है। एक युवक ने बताया कि हर दूसरे दिन बाइक चोरी, मोबाइल झपट्टा की खबरें मिलती हैं। हम पुलिस को खबर करते हैं लेकिन चोर पकड़े नहीं जाते। इसी वजह से लोग अब खुद कार्रवाई करने लगे हैं। पुलिस के अनुसार जल्द ही क्षेत्र में सर्विलांस सिस्टम, रात्रि पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरों में सुधार किया जाएगा।