हाल ही में भाजपा नेत्री के बेटे के वायरल वीडियो ने राजनीतिक गलियारे में बयानबाजियों का दौर शुरू कर दिया है। अब इस मामले में सपा नेता उदयवीर सिंह का बयान सामने आया है।
समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह का भाजपा नेत्री के बेटे के वायरल हुए अश्लील वीडियो पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हाईवे वाला वीडियो चल रहा था, लेकिन अब भाजपा नेत्री के बेटे के वीडियो का वायरल होना शर्मनाक है।
समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कहा, "भाजपा नेत्री के बेटे के जो वीडियो वायरल हुए हैं, वह बहुत शर्मनाक है। सभ्य समाज में इस तरह की घटना करना तो छोड़िए, सुनने पर भी इंसान असहज हो जाता है। मगर, ऐसा लग रहा है कि भाजपा में एक प्रतियोगिता चल रही है। अभी पुराने वीडियो (हाईवे वाले) की चर्चा चल रही थी कि अब नए वीडियो का आना शर्मनाक है।
सपा नेता ने कहा, “भाजपा और सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ये कार्रवाई एक उदाहरण बने और कोई भी ऐसा करने से पहले सोचे। मुझे लगता है कि योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की चाबी कहीं खो गई है, तभी तो ऐसा खराब काम करने वालों पर उनकी सख्ती दिखाई नहीं देती है।"
उदयवीर सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आतंकी मसूद और हाफिज सईद वाले बयान पर कहा, "वह देश के रक्षा मंत्री हैं और हाल ही में सीजफायर किया गया। सीजफायर के समय प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था, उसी समय उन आतंकियों को वापस ले लेना चाहिए था। मगर, जब पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था तो उस समय भी उनसे इस मुद्दे पर क्यों बात नहीं की गई? इस बारे में सरकार को देश को बताना चाहिए। जब ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी तो जो भी परिस्थितियां रही हैं, उनके बारे में सरकार को बता देना चाहिए था। हमें सरकार पर पूरा भरोसा है और उन्हें हमारा समर्थन भी है। देशहित में हम सरकार और सेना के साथ खड़े हैं और पाकिस्तान के खिलाफ जो भी कार्रवाई की जाएगी, उसे भी हमारा पूरा समर्थन है।"
उन्होंने आगे कहा, "विपक्ष के सामने अपनी बात रखने के बजाए भाजपा जनता के बीच उतर गई है और वह कह रहे हैं कि यह युद्ध सेना ने नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लड़ा। इस तरह से सेना के शौर्य और वीरता का उन्हें अपमान नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें देश की नीतियों पर ध्यान देना चाहिए।"
उदयवीर सिंह ने शशि थरूर के सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ किए जाने पर कहा, "जब वो भारत सरकार को रिप्रेजेंट कर रहे हैं तो अगर पीएम मोदी ने कोई गलती भी की होगी, तब भी विपक्ष का नेता उसका बचाव करेगा। अगर हमारी प्रधानमंत्री के खिलाफ राय अलग है तो हम उसे आधार बनाकर देश का अपमान थोड़े ना करेंगे। सरकार को विपक्षी नेताओं का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि वह सरकार के फैसलों की समीक्षा नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश के लिए उन्हें जनता की तरफ से जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, वह उसे बखूबी निभा रहे हैं।"
हाल ही में दिए बयाम में उदयवीर सिंह ने कहा था, "सिंदूर शादी का अभिन्न हिस्सा है। इसे सुहाग की निशानी मानी जाती है। अमीर गरीब की शादी में सिंदूर का महत्व होता है। सरकार को यह रहता है कि कुछ भी हो जाए, उसका राजनीतिकरण करना है। बहुत ही तुछ मानसिकता के साथ इस मामले का राजनीतिकरण करके वोट की फसल काटने का प्रयास किया जा रहा है, दो बहुत निंदनीय है। सिंदूर का महत्वा था, है और रहेगा।"