1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सीतापुर में नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित लोकमाता अहिल्याबाई की पुनर्निर्मित प्रतिमा का लोकार्पण किया। यह प्रतिमा शहर के नेत्र अस्पताल चौराहे के पास स्थापित की गई है।

2 min read
Google source verification
PC: IANS

PC: IANS

प्रतिमा के लोकार्पण के बाद डिप्टी सीएम सीधे जिला अस्पताल पहुंचे जहां अव्यवस्थाओं को देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में एयर कंडीशनर बंद पाया। इस पर उन्होंने तत्काल इसे चालू करने के सख्त निर्देश दिए।

सीएमएस पर भड़के डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। वार्ड से बाहर निकलते ही उन्होंने देखा कि एग्जॉस्ट फैन गायब हैं, जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा, अग्निशामक यंत्रों की खराब स्थिति पर भी नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: महंगाई और भ्रष्टाचार पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, सोशल मीडिया पर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

मरीजों से की मुलाकात, जाना हाल चाल

अस्पताल परिसर और ओपीडी वार्ड के पीछे चैनल की ओर गंदगी देखकर उन्होंने साफ-सफाई पर जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में चारों ओर हड़कंप मचा रहा।

इसी बीच, एक बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति राजू मिश्रा डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से बैसाखी और व्हीलचेयर के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।

घर-घर सिंदूर बांटने पर क्या बोले डिप्टी सीएम

मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा के अनावरण पर नगर पालिका को धन्यवाद दिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। जिला अस्पताल की स्थिति पर उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। वहीं, घर-घर सिंदूर बांटने की अफवाहों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना नहीं है।