लखनऊ

लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूलों का बदला समय, जारी हुआ आदेश  

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शासन ने कक्षा 8 तक के परिषदीय स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। आइये जानते हैं क्या आया आदेश......

less than 1 minute read
Apr 25, 2024

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण वाले कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदल दिया है। शासन की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

सभी ने जिलाधिकारी से मिलकर की अपील 

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए तमाम अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक संगठनों की ओर से भी स्कूलों के समय में बदलाव की अपील की जा रही थी। मौसम विभाग माध्यम से जारी ग्रीष्म लहर की चेतावनियों का भी हवाला दिया जा रहा था। इन अपीलों को आधार बनाकर कुछ जिलों में जिलाधिकारी स्तर से स्कूलों के समय में बदलाव भी किया जाने लगा था।

मौसम विज्ञान विभाग की एडवाइजरी पर जारी हुआ आदेश 

इस बीच मौसम विभाग ने भी बुधवार को प्रदेश के 32 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 5 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होगी और लू के साथ धूल भरी गर्म हवाएं चलेंगी। मौसम विज्ञान विभाग की एडवाइजरी के मद्देनजर शासन की ओर से विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार ने आदेश जारी कर स्कूलों के समय में बदलाव की सूचना सभी परिषदीय स्कूलों को दिए जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशक के नाम जारी कर दिया।

Updated on:
25 Apr 2024 01:10 pm
Published on:
25 Apr 2024 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर