New DG Pin UP उत्तर प्रदेश के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके कार्यकाल में विस्तार की संभावना कम है। ऐसे में नया DGP कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस दौड़ में शामिल हैं। फैसला जल्द संभावित है।
UP Police New DGP Race: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के शीर्ष पद डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को लेकर नए सिरे से हलचल तेज हो गई है। मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस बार उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है, ऐसे में राज्य सरकार को जल्द ही नया डीजीपी नियुक्त करना होगा। यह पद बेहद अहम है, क्योंकि प्रदेश की कानून व्यवस्था, पुलिसिंग की दिशा, और शासन की छवि काफी हद तक डीजीपी के दृष्टिकोण पर निर्भर करती है।
डीजीपी पद की दौड़ में ये हैं प्रमुख चेहरे: राज्य में नए डीजीपी की रेस में कई अनुभवी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। सभी की अलग-अलग विशेषज्ञता और प्रशासनिक पृष्ठभूमि है, जो उन्हें इस अहम पद के लिए उपयुक्त बनाती है।
डीजीपी प्रशांत कुमार के 31 मई को रिटायर होने से पहले मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में राज्य सरकार नया नाम फाइनल कर सकती है। इस फैसले से पहले गृह मंत्रालय से सलाह-मशविरा भी संभावित है।
पुलिस महकमे में उत्सुकता: सिर्फ प्रशासनिक गलियारों में ही नहीं, बल्कि पूरे पुलिस महकमे और राजनीतिक हलकों में भी यह चर्चा जोरों पर है कि किस अफसर को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। क्या कोई महिला अफसर इतिहास बनाएगी
या कोई केंद्रीय तैनाती वाला अधिकारी यूपी की कमान संभालेगा। सवाल कई हैं, पर उत्तर जल्द सामने आने वाला है।