लखनऊ

Weather Report:सीजन की पहली बर्फबारी से ठिठुरे लोग, आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट  

Weather Report:लंबे इंतजार के बाद रविवार को पर्वतीय इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया। आईएमडी ने आज भी11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई इलाकों में आज भी बर्फबारी की संभावना है।

2 min read
Dec 09, 2024
उत्तराखंड के पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई

Weather Report:मौसम के करवट बदलते ही ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। रविवार को उत्तराखंड में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता समेत राज्य के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई। साथ ही मसूरी-देहरादून समेत कई क्षेत्रों में हल्की बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान बादलों से ढक गया था। शाम होते-होते केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई, जो रात तक जारी थी। उत्तरकाशी जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल हर्षिल में सैलानियों ने बर्फबारी का आनंद उठाया। चकराता बाजार में जहां बर्फ के फाहे गिरे वहीं क्षेत्र के लोखंडी में बर्फबारी हुई। मसूरी और देहरादून समेत कम ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे निचले क्षेत्रों में शीतलहर से ठंड बढ़ गई है।

आज यहां बारिश-बर्फबारी की संभावना

आईएमडी ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। राज्य में बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। जल्द ही शीतलहर चलने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ दिखा रहा असर

उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई स्थानों पर बूंदाबादी भी हो रही है। पर्वतीय इलाकों में बादलों के कारण आज सुबह पाला नहीं गिरा है। बावजूद इसके ठंड चरम पर पहुंच चुकी है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ये हालात पैदा हुए हैं। राज्य के कई इलाकों में पारा शून्य से भी नीचे चल रहा है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ जाएगी।

Updated on:
09 Dec 2024 08:03 am
Published on:
09 Dec 2024 08:02 am
Also Read
View All

अगली खबर