
बेटे ने बीड़ी के खातिर मां की हत्या कर डाली
Crime News:बेटे ने बीड़ी खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। ये सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या थाने के नैनोली गांव में शनिवार रात घटी है। पुलिस के मुताबिक नैनोली गांव निवासी 60 वर्षीय गोपुली देवी पति लीलाधर और 32 वर्षीय बेटे गोकुल चंद्र भट्ट के साथ गांव में रहती थी। गोकुल आए दिन मां-बाप से झगड़ता रहता था। वह उनके हमेशा ही खर्च के लिए रुपयों की डिमांड करता था। शनिवार गोकुल ने बीड़ी खरीदने के लिए अपने पिता से रुपयों की मांग की। डिमांड पूरी नहीं होने पर गोकुल ने पिता को पीटकर घर से भगा दिया। उसके बाद वह अपनी मां से पैसों की डिमांड करने लगा। मना करने पर उसने रस्सी से गला घोंटकर मां को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह जंगल की ओर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की। आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।
मृतका के पति लीलाधर ने अपने बेटे गोकुल के खिलाफ दन्या थाने में मुकदमा लिखवाया है। लीलाधर के मुताबिक शनिवार को उनके बेटे गोकुल ने बीड़ी खरीदने के लिए रुपये की डिमांड करते हुए उनके साथ भी मारपीट की थी। मारपीट के बाद गोकुल ने पिता को घर से भगा दिया था। देर शाम वह घर लौटे तो कमरे में पत्नी का शव देख उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे।
सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के मुताबिक वारदात के बाद से मृतका का बेटा फरार चल रहा है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी को लगाया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मृतका गोपुली देवी के तीन अन्य बेटे नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। वह गोकुल के साथ रहती थीं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के तीनों बेटे गांव की ओर रवाना हो गए थे। इस घटना से सारा गांव सदमे में है।
Published on:
08 Dec 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
