Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के लिए एक खास तोहफा दिया है। 19 और 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही, 17 से 22 अगस्त तक सभी रूट्स पर अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है।
रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल भी महिलाओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है। 19 और 20 अगस्त को सभी महिला यात्री उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए सोमवार को रोडवेज के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है।
रक्षाबंधन पर 19-20 अगस्त को महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, 17-22 अगस्त तक बढ़ेगी बसें
आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने जानकारी दी कि 19 और 20 अगस्त को किसी भी महिला यात्री को रोडवेज बस में सफर के दौरान टिकट नहीं लेना होगा। अगर कोई कंडक्टर टिकट लेने की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत की जा सकती है।
इसके अलावा रक्षाबंधन पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए 17 से 22 अगस्त के बीच सभी रूट्स पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आगरा परिक्षेत्र की सभी रोडवेज बसें पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगी, जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।