महासमुंद

धान टोकन न मिलने से किसान ने की सुसाइड की कोशिश, खेत में काटा खुद का गला, हालत गंभीर

Paddy Procurement Center: महासमुंद जिले के सेनभाठा गाँव में धान बेचने के लिए टोकन न मिलने से परेशान एक 65 वर्षीय किसान ने गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की।

less than 1 minute read
किसान ने की सुसाइड की कोशिश (photo source- Patrika)

Paddy Procurement Center: महासमुंद ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक किसान ने अपनी धान बेचने के लिए टोकन न मिलने से परेशान होकर ब्लेड से अपना गला काट लिया। किसान की हालत गंभीर है और उसे आगे के इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें

Raipur Vasu Coaching: रायपुर में कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट, जानें वजह…

Farmer Suicide: किसान ने खेत में काटा खुद का गला

Farmer Suicide: यह घटना सेनभाठा गाँव में हुई। घायल किसान मनबोध गंडा (65 साल) को 112 एम्बुलेंस की मदद से बागबाहरा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लाया गया। फर्स्ट एड के बाद उसे महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान सुबह 8 बजे अपनी गायों को चराने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उसने खेत में अपना गला काट लिया। गाँव वालों ने घटना की जानकारी उसके परिवार को दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुँचे।

किसान की हालत गंभीर

Farmer Suicide: बताया जा रहा है कि मनबोध पिछले तीन दिनों से अपनी धान बेचने के लिए टोकन लेने की कोशिश में चॉइस सेंटर जा रहा था। किसान के पास 1 एकड़ और 40 डेसिमल खेती की ज़मीन है। टोकन न मिलने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। किसान की हालत गंभीर है और उसे रायपुर ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है।

Updated on:
06 Dec 2025 01:53 pm
Published on:
06 Dec 2025 01:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर