महासमुंद

सियासी गलियारे में सनसनी! पार्षद पर चाकू से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

CG Crime News: देर रात पार्षद विजय साव पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल पार्षद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है।

2 min read
कोतवाली थाना गेट के सामने पार्षद पर चाकू से हमला (Photo source- Patrika)

CG Crime News: कोतवाली थाना के गेट के सामने शुक्रवार की देर रात पार्षद विजय साव पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार है। पार्षद को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थी विजय साव ने बताया कि वार्ड-28 मौहारीभाठा का पार्षद हूं।

CG Crime News: जानें मामला…

वर्ष 2020-2021 में पत्नी अनिता साव और शकील अली और शरीफ अली की ममी हसीना बेगम वार्ड क्रमांक-28 के पार्षद पद के लिए खड़ी थी। उस समय मेरी पत्नी अनिता साव चुनाव में विजयी हुई थी। इसी रंजीश को लेकर हम लोगों को हराए हो कहकर उस समय भी मेरे से मारपीट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट मेरी पत्नी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

उसी रंजीश को लेकर कभी भी जान से मारने के फिराक में थे। दिनांक 27 जून 2025 की रात्रि मेरे वार्ड में हितेश दूबे, गिरधर चन्द्राकर और राकेश साहू, शकील अली, कोमल पटेल के बीच लडाई-झगड़ा मारपीट होने की सूचना मिलने पर मैं वार्ड पार्षद होने के नाते महासमुंद थाना जा रहा था। मेरे जाने के पहले थाना गेट के पास चिरंजीव यादव, शकील अली, शरीफ अली, सौरभ यादव और अन्य लोग खड़े थे।

जैसे ही मैं गेट के अंदर घुसा और गाड़ी से उतरा, वैसे ही चिरंजीव यादव, शकील अली, शरीफ अली, सौरभ यादव और अन्य लोग मां बहन की गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया और चिरंजीव यादव अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से मेरे ऊपर प्रहार किया। जिसे देख मैं पीछे तरफ भागा, तो धारदार वस्तु मेरे बाएं जांघ में लगा। अगर मैं चिरंजीव यादव द्वारा हाथ में पकड़े चाकू को देखकर नहीं भागता, तो अवश्य ही मेरे को जान से मार देता। पुलिस ने चिरंजीव यादव, शकील अली, शरीफ अली व सौरभ यादव व अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है।

मौहारी भांठा में हुई मारपीट, तीन पर जुर्म दर्ज

CG Crime News: प्रार्थी हितेश दुबे ने बताया कि वार्ड-28 मौहारीभाठा में रहता हू। 27 जून को मैं गिरधर चन्द्राकर व रोशन चन्द्राकर तीनो मौहारीभाठा पानी टंकी चौक के पास बैठे थे, रात्री 11 बजे कोमल पटेल के जन्मदिन मनाते हुए राकेश साहू, शकील अली, कोमल पटेल गाली-गलौज करते हुए आए, जिन्हे मेरे द्वारा मना करने पर राकेश द्वारा हाथ मे रखे डंडा से मेरे सिर, पर वार कर चोट पहुंचाया है, गिरधर द्वारा झगडा को छुडाने के लिए आया, तो उसे भी शकील अली, राकेश साहू, कोमल पटेल द्वारा गिरधर चन्द्राकर को मारपीट किया। पुलिस ने राकेश साहू, शकील अली, कोमल पटेल पर जुर्म दर्ज कर लिया है।

Updated on:
29 Jun 2025 03:15 pm
Published on:
29 Jun 2025 03:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर