महासमुंद

CG Fraud News: ड्रग ऑफिसर बताकर साढे़ 7 लाख की ठगी, किराए पर कार लेकर आया था आरोपी…

CG Fraud News: महासमुंद शहर के कुम्हारपारा में एक नाड़ी वैद्य से साढ़े सात लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

2 min read
fraud

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर के कुम्हारपारा में एक नाड़ी वैद्य से साढ़े सात लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई। इसमें ठगी करने वाले का चेहरा दिख रहा है।

CG Fraud News: साढ़े 7 लाख रुपए ऐंठ लिया

CG Fraud News: पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 319 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। सोमवार को एक ठग खुद को फर्जी ड्रग अधिकारी बताकर नाड़ी वैद्य शेषनारायण गुप्ता के क्लीनिक पहुंचा। वैद्य को डरा-धमका कर उससे साढ़े 7 लाख रुपए ऐंठ लिया। जानकारी के मुताबिक शेषनारायण गुप्ता सुबह साढ़े 11 बजे अपने क्लीनिक में मरीज देख रहे थे, तभी एक व्यक्ति कार क्रमांक सीजी 04 एनपी 4194 से आया। पहले उसने खुद को आयकर अधिकारी कहा। फिर नाड़ी वैद्य का इनकम टैक्स प्रोफाइल व जानकारी ली।

सब कुछ ठीक होने के बाद उसने अपना परिचय ड्रग ऑफिसर बताया और फर्जी आईकार्ड दिखाया। फिर एलोपैथी दवा उपयोग करने की पड़ताल की। यहां भी एलोपैथी दवा न मिलने पर उने डराने धमकाने लगा। नाड़ी वैद्य को अपमानित करने और क्लीनिक बंद करने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लिया। घर पर रखा साढ़े सात लाख रुपए वसूलकर फर्जी अधिकारी वहां से निकल गया। बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अब पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है।

पुलिस ने बताया कि किराये पर कार लेकर महासमुंद पहुंचा था। उसके साथ ड्राइवर भी था। फिलहाल, उसकी तलाश शुरू हो गई है। बताया जाता है कि आरोपी रायपुर का रहने वाला है। सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि आरोपी किराए पर कार लेकर आया था। नाड़ी वैद्य को डरा-धमका कर पैसे लेकर चला गया। कहां से आया था, की जानकारी नहीं है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Updated on:
13 Nov 2024 01:38 pm
Published on:
13 Nov 2024 01:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर