CG News: एक रिक्शा में चलने वाली दो महिलाओं को सप्ताह में एक अवकाश दिया जाए। अब चार एनयूएलएम सेंटर में प्रतिदिन दो रिक्शा चलाने वाले सफाई मित्र एवं सफाई दीदीयों को पूरा अवकाश रहेगा।
CG News: नगर पालिका परिषद के सफाई दीदीयों एवं मित्रों का सप्ताहिक अवकाश मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जारी किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने बताया कि सीएमओ ने फोन कर बताया कि शासन के आदेश पर शनिवार से रोटेशन में अवकाश देना प्रारम्भ कर दिया गया। गौरतलब है कि पहले पालिका द्वारा एक रिक्शा में चलने वाली दो महिलाओं में एक को अवकाश दे रहे थे, जो शासन के मंशानुसार नहीं थी।
सीएमओ को कहा गया है एक रिक्शा में चलने वाली दो महिलाओं को सप्ताह में एक अवकाश दिया जाए। अब चार एनयूएलएम सेंटर में प्रतिदिन दो रिक्शा चलाने वाले सफाई मित्र एवं सफाई दीदीयों को पूरा अवकाश रहेगा।
इस तरह प्रतिदिन 8 रिक्शा वाले अवकाश पर रहेंगे। सीएमओ को निर्देश दिया गया कि शासन द्वारा ड्रेस, जूता, ग्लब्स व अन्य सामग्री दी जा रही है, उसे भी दिया जाए। अवकाश से सफाई दीदी एवं मित्रों में खुशी की लहर है। अब अवकाश के कारण ड्यूटी अवधि में कार्यक्षमता बढ़ेगी।