
School Holiday: दुर्गूकोंदल विकासखंड अंतर्गत संचालित 175 प्राथमिक, 65 माध्यमिक एवं 27 हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्था प्रमुखों की सात चरणों में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन गुरुवार को बीआरसी कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। सभी शिक्षकों को सीजीस्कूल आईडी के माध्यम से अचल संपत्ति का विवरण वर्ष 2015 से 2024 तक दो दिवस के भीतर अपलोड करने प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ने 25 अप्रैल को होने वाले 'पढ़ाई तिहार', 'अंगना में शिक्षा' कार्यक्रम का आदेशानुसार आयोजन करने, पालकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखने, परीक्षाफल गोश्वरा 30 अप्रैल तक पूर्ण कर जमा करने, मूल्यांकन पंजियो को संधारण करने, विद्यार्थियों के जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु नवप्रवेशी विद्यार्थियों का सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया।
खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम ने समग्र रिपोर्ट कार्ड एवं प्रगति पत्र समय पर पूर्ण कर वितरित करने, नवप्रवेशी विद्यार्थियों की सूची तैयार कर पालक संपर्क करने, नए सत्र हेतु शाला विकास योजना की तैयारी, अपार आईडी जनरेशन में प्रगति लाने, चावल के भौतिक सत्यापन एवं रखरखाव पर ध्यान देने, महत्वपूर्ण पंजियो का पूर्ण संधारण करने सहित एफएलएन की सफलता पर चर्चा किया।
School Holiday: एस पी कोसरे ने कहा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान एवं आगामी सत्र में विद्यार्थियों के नवोदय, एकलव्य, राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा, प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष ध्यान देवे। विद्यार्थियों और उनके पालकों को तैयारी हेतु प्रोत्साहित करें ताकि विकासखंड आगामी सत्र में नवोदय विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आबंटित 60 सीटों में से 100 प्रतिशत सफलता के लिए मिशन 60 के लक्ष्य को प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित कर सके। संस्था प्रमुखों के साथ आगामी शैक्षणिक सत्र की कार्ययोजना पर चर्चा किया गया।
जर्जर या मरमत योग्य शालाओं की मरम्मत हेतु शाला प्रबंधन समिति एवं प्रधान पाठक का प्रस्ताव जमा करने, ग्रीष्मकालीन अवकाश दौरान भवन के रखरखाव का ध्यान रखने प्रधान पाठक को निर्देशित किया। बैठक में समस्त संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य, संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।
Updated on:
25 Apr 2025 01:28 pm
Published on:
25 Apr 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
