महासमुंद

चोरों का पर्दाफाश! आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटते थे लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime News: महासमुंद जिले में तुमगांव पुलिस ने ग्राम काैंवाझर तुमगांव में ट्रक लूट और कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

2 min read

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तुमगांव पुलिस ने ग्राम काैंवाझर तुमगांव में ट्रक लूट और कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पकड़े जाने पर यह खुलासा हुआ कि लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे।

CG Crime News: अस्पताल से बाइक चोरी

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 4 फरवरी को अपनी बाइक सीजी 06 जीटी 7406 में 2 बजे ड्यूटी में सीएचसी तुमगांव आया।बाइक को परिसर में लॉक कर अस्पताल के अंदर गया। शाम को आकर देखा तो बाइक वहां पर नहीं थी। इसकी शिकायत तुमगांव थाना में की गई। इसी प्रकार थाना तुमगांव क्षेत्र में ग्राम कौंवाझर के पास रोड किनारे खडे़ ट्रक के ड्रायवर के आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़ककर अज्ञात आरोपियों ने 1000 रुपए, मोबाइल एवं ट्रक लेकर भा गए।

थाना पटेवा क्षेत्र में लूट का प्रयास किया था और मोटर साइकिल की चोरी हुई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने 2 संदिग्धों से पूछताछ की। दोनों ने अपना नाम लवेश पिता स्व. परदेशी ध्रुव (29) नयापारा वार्ड-8 एवं चम्पेश्वर पिता स्व. अवध राम विश्वकर्मा (30) ग्राम परसदा महासमुंद का निवासी होना बताया।

पुलिस ने दो आरोपियों को किए गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि अपने साथी दिनेश देवदास और महिला मित्र के साथ बाइक में कौंवाझर आए थे। कौंवाझर में रोड किनारे खडे़ ट्रक के ड्राइवर की आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़ककर 1000 रुपए और मोबाइल छीन लिए। ट्रक ड्राइवर चिल्लाते हुए भागा। फिर ट्रक को चलाते हुए कुहरी मोड़ होते हुए सिरपुर रोड पर आए। फिर बाकी साथी आए। ट्रक को रोड किनारे छोड़कर बाइक में परसदा आ गए।

4 फरवरी की शाम करीब 5 बजे तीन आरोपी तुमगांव चौक आए। शासकीय अस्पताल तुमगांव से बाइक चोरी कर ली। पांच फरवरी को शासकीय अस्पताल खरोरा महासमुंद से एक बाइक, 8 फरवरी को शासकीय अस्पताल तुमगांव से एक बाइक की चोरी की। रुपए की आवश्यकता होने पर तीन मार्च को बाइक को बेचने के लिए आए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक जब्त कर थाना तुमगांव में धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

Updated on:
07 Mar 2025 01:36 pm
Published on:
07 Mar 2025 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर