महाराजगंज

कमिश्नर और DIG पहुंचे इंडो-नेपाल बॉर्डर के सोनौली चेकपोस्ट पर, चौबीस घंटे दिए सतर्कता बरतने का निर्देश

नेपाल में पैदा हुई राजनीतिक अशांति एवं हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। महराजगंज जिले के ठूठीबारी, सोनौली, झुलनीपुर समेत अन्य क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाई गई है। कमिश्नर और DIG ने भी दौरा कर उचित दिशा निर्देश दिया।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका, सोनौली चेक पोस्ट का निरीक्षण कर कमिश्नर, DIG

महराजगंज में कमिश्नर अनिल ढींगरा और DIG रेंज गोरखपुर एस.चिनप्पा ने भारत-नेपाल सोनौली सीमा का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने DM महराजगंज, SP महराजगंज और SSB के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा स्थितियों की समीक्षा किए।

ये भी पढ़ें

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी…अंतरराज्यीय गिरोह के 8 बदमाश पकड़े गए, एक करोड़ के जेवरात बरामद

पेट्रोलिंग के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाए

कमिश्नर ने सीमा पर सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों को अलर्ट मोड पर रखने को कहा। नेपाल से आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। SDM और CO को लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने को कहा। DIG ने पुलिस और SSB को सीमा पर निरंतर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्रोन से निगरानी और इंटेलिजेंस को हाई अलर्ट पर रखने को कहा।

मीटिंग में प्रशासनिक, पुलिस, SSB के अधिकारी उपस्थित रहे

DM महराजगंज ने बताया कि जनपद में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। जिला प्रशासन, पुलिस और SSB मिलकर सीमा क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण भी किया। बैठक में SSB, जिला और पुलिस प्रशासन के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

यूपी के इस ज‍िले में 61 पुल‍िसकर्मि‍यों का तबादला, SP ने कई चौकी प्रभारी भी बदले, विभाग में मची हलचल

Updated on:
11 Sept 2025 11:30 am
Published on:
11 Sept 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर