महाराजगंज

10 अधिकारियों के बीच बैठी महिला ऑफिसर के सामने चलने लगी अश्लील Video; DM की शिक्षा विभाग की मीटिंग में ये क्या हो गया?

महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला हुआ है, यहां DM की E चौपाल मे मीटिंग के बीच में ही पोर्न रील चलने से अफरा तफरी मच गई।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका, DM की मीटिंग में चला पोर्न वीडियो

महराजगंज में DM की मीटिंग में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शिक्षा विभाग की E-चौपाल में पोर्न रील चलने लगी, सकते में आए अधिकारी फौरन मीटिंग से लेफ्ट कर गए। जानकारी के मुताबिक यह मामला 7 अगस्त का है, E-चौपाल जूम पर हो रही थी। इसमें DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा BSA, BEO, हेडमास्टर, टीचर और आम लोग जुड़े थे। 9 अगस्त को BSA के आदेश पर BEO ने कोतवाली में 2 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

Bijnor News: रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली, बिजनौर में तीन भाइयों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

स्कूलों की समस्याओं को लेकर DM ले रहे थे ऑनलाइन मीटिंग

प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूलों की समस्याओं को लेकर DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ई-चौपाल आयोजित की गई थी। स्कूलों की समस्या बतानी थी। जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुपों में शेयर किया था। DM, BSA और शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ ऑनलाइन जुड़े हुए थे। ई-चौपाल के दौरान जेसन जूनियर नाम के यूजर ने अपनी स्क्रीन शेयर की और पोर्न वीडियो चला दिया। इसके बाद अफसर ई-चौपाल छोड़कर लेफ्ट हो गए। इसी दौरान एक दूसरे यूजर अर्जुन ने गंदी भाषाओ का इस्तेमाल किया। BSA रिद्धि पांडेय के आदेश पर BEO फरेन्दा सुदामा प्रसाद ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों अज्ञात के खिलाफ जांच कर रही है।जिला प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें

विधानसभा में AI पर बोले अभय सिंह, ‘ये तो ठग है…कुछ भी बताता है…दिए ऐसे उदाहरण लगे ठहाके;VIDEO

Updated on:
12 Aug 2025 02:53 pm
Published on:
11 Aug 2025 08:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर