मैनपुरी

हांगकांग की माया की हुई मैनपुरी के किशन से दोस्ती, हजारों किलोमीटर दूर से आई मिलने, फिर…

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिलचस्प घटना सामने आई है। मामला हांगकांग से जुड़ा हुआ है। हांगकांग की माया तमांग मैनपुरी के मानपुर हरी गांव में रहने वाले किशन कुमार से मिलने हजारों किलोमीटर दुर से आई हैं।

2 min read
Dec 10, 2024

माया तमांग और किशन कुमार की यह मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती का नतीजा है जो अब पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।  

तीन साल पहले हुई दोस्ती

माया और किशन की मुलाकात तीन साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर हुई थी। दोनों ने बताया कि बातचीत की शुरुआत हेलो-हाय से हुई और धीरे-धीरे यह सिलसिला गुड मॉर्निंग और गुड नाइट तक तक बढ़ गया। चैटिंग के जरिए दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई। इसके चलते अब माया किशन से मिलने के लिए हांगकांग से भारत के मैनपुरी आ गईं।

गांव में कौतूहल का माहौल

माया के गांव पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों में उन्हें लेकर भारी उत्सुकता है। माया जो पेशे से चाइल्ड केयर टेकर हैं पहली बार भारत आई हैं। ग्रामीण उन्हें देखने के लिए किशन के घर के आसपास जुट रहे हैं।

शादी को लेकर क्या कहती हैं माया?

जब माया से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह और किशन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। शादी के बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं सोचा है। किशन कुमार, जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, ने भी यही बात दोहराई। किशन ने कहा कि उनका भी फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है।

13 दिसंबर को अपने वतन लौट जाएंगी माया 

माया 13 दिसंबर को वापस हांगकांग लौट जाएंगी। इस दौरान किशन अपने विदेशी दोस्त की खूब खातिरदारी कर रहे हैं। माया की यह यात्रा गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस अनोखी दोस्ती की कहानी को लेकर उत्साहित हैं।  

Updated on:
10 Dec 2024 05:04 pm
Published on:
10 Dec 2024 04:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर