MP News: मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव धतुरिया में मंगलवार को स्कूली छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। बिना नंबर प्लेट की कार पर सवार युवक ने पैदल घर जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश की, जो नाकाम हो गई।
MP News: मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव धतुरिया में मंगलवार को स्कूली छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। बिना नंबर प्लेट की कार पर सवार युवक ने पैदल घर जा रही छात्राओं के अपहरण(kidnapping in Mandsaur) की कोशिश की। छात्राएं वहां से भाग निकली। ग्रामीणों के पहुंचने के बाद बाइक सवार तो भाग निकले, लेकिन कार सवार युवक पकड़ में आया। जिसे ग्रामीणों ने पीटा और उसकी कार में आग लगा दी। युवक को ग्रामीण लोडिंग वाहन से गांव ले गए। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो बड़ी तादाद में ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को घेरकर आक्रोश जताया।
ग्रामीणों ने शर्त रखी कि तीन अन्य को पकड़े जाने पर ही वह उन्होंने जिसे पकड़ा है उसे पुलिस के सुर्पद करेंगे। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने पकड़े युवक को पुलिस के सुर्पद किया। मामले में छात्राओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। एक आरोपी गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है।
दीपाखेड़ा-धतुरिया के बीच स्कूली छात्राओं के अपहरण की कोशिश के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। घटनास्थल पर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद आरोपी जितेंद्र को पकडकऱ गांव लाने और पुलिस के पहुंचने के बाद गुस्साएं ग्रामीणों से युवक को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज होने तक तीन घंटे से अधिक समय तक मामला गरमाया हुआ। मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंचा। इधर, पुलिस तीन अन्य की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2.30 बजे दीपाखेड़ा से धतुरिया करीब 5-6 स्कूली छात्राएं पैदल जा रही थी। कक्षा 8वीं से लेकर 10वीं तक की छात्राएं पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक कार से आया और छात्राओं को कार में बैठने के लिए कहने लगे और पकडऩे की कोशिश की। इस पर छात्राएं यहां से भागी और ग्रामीणों को बताया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर मौके पर पहुंचे और कार सवार युवक को पकड़ा और धुनाई कर दी। इसके बाद कार से निकालकर लोडिंग वाहन में अपने साथ ले गए।
छात्राओं(kidnapping in Mandsaur) ने बताया कि कार में एक आदमी था। बाइक पर तीन लोग थे। बाइक व कार वाले ने आपस में बात की। इसके बाद वह पकडऩे लगा। छात्राओं के भागने और ग्रामीणों के आने से पहले बाइक सवार तीनों भाग निकलें। सूचना पर पुलिस गांव में पकड़े गए युवक को लेकर आई। समझाइश पर ग्रामीण माने। छात्राओं की रिपोर्ट पर आरोपी पर अपहरण के मामले में मामला दर्ज किया गया। ग्रामीणों ने देर तक प्रदर्शन किया।
टीआइ मोहन मालवीय ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जितेंद्रसिंह पिता रतनसिंह निवासी रुनजी थाना घटिया जिला उज्जैन पर अपहरण की की कोशिश के मामले में प्रकरण दर्ज किया। कार में जितेंद्र अकेला था। छात्राओं का कहना है कि एक बाइक पर तीन लोग बैठे थे। उनकी तलाश भी की जा रही है। कार में किसने आग लगाई इसकी जांच की जा रही है।