14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं बुलाता हूं वह आती नहीं…’, परेशान होकर पति ने मांगी इच्छा मृत्यु

MP News: शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर इच्छामृत्यु की मांग की है। जनसुनवाई में शिकायत करते हुए पति ने बताया कि मेरी पत्नी फरजाना मेरे पास न रहकर मायके या किसी और जगह पर रहती है। मैं उसे बुलाता हूं तो वह आती नहीं है...।

2 min read
Google source verification
mp news

mp news (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News:शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर इच्छामृत्यु की मांग की है। शहर के महल सराय पुरानी शिवपुरी निवासी शाकिर पुत्र इशाक खान ने जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया कि मेरी पत्नी फरजाना मेरे पास न रहकर मायके या किसी और जगह पर रहती है। मैं उसे बुलाता हूं तो वह आती नहीं है और आए दिन दहेज एक्ट से लेकर अन्य फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देती है।

ये भी पढ़े- शादी-हनीमून और हत्या… 23 मई से 24 जून तक क्या-क्या हुआ? खुलासों से दंग रह गया देश

उसकी पत्नी उसको भी न मरवा दे

पति का कहना है कि वह कई महीनो से पत्नी से प्रताड़ित है। इसके बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पत्नी आए दिन झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। युवक का कहना है कि आजकल कई मामले पत्नी द्वारा पतियों को मारने के आ रहे है। उसे भी डर है कि उसकी पत्नी उसको भी न मरवा दे।पत्नी के माता-पिता से बात की, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला, बल्कि ससुर व साडू मुझे ही धमका रहे है।

खुदकुशी का प्रयास कर चुका हूं...

शाकिर ने बताया कि मैं परेशान होकर जहर खाकर व हाथ की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास कर चुका हूं, लेकिन मौत नहीं आई। इसलिए या तो मेरी सुनवाई हो, नहीं तो मेरी इच्छामृत्यु की मांग को पूरा किया जाए। वैसे भी देशभर में कई ऐसे मामले हो रहे है, जिनमें पत्नी अपने पति को किसी न किसी तरीके से मरवा रही हैं, ऐसा ही किसी दिन उसके साथ भी हो सकता है। पीड़ित ने बताया कि मैं पुलिस थाने से लेकर एसपी कार्यालय में शिकायत कर चुका है, पर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई। आज आखिरी शिकायत करने के लिए मैं यहां आया हूं।